24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की भविष्यवाणी, दो साल में दिल्ली की गद्दी में लगेगी आग

पटना :राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि 30 अगस्त की गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में इतनी जोर से फु फकार देंगे कि भाजपा वाला खाली पैर भाग जायेगा. उन्होंने भविष्यवाणी की कि एक-दो साल के अंदर दिल्ली की गद्दी में आग लग जायेगी. अब कमंडल के खिलाफ मंडल की लड़ाई शुरू हो […]

पटना :राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि 30 अगस्त की गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में इतनी जोर से फु फकार देंगे कि भाजपा वाला खाली पैर भाग जायेगा. उन्होंने भविष्यवाणी की कि एक-दो साल के अंदर दिल्ली की गद्दी में आग लग जायेगी. अब कमंडल के खिलाफ मंडल की लड़ाई शुरू हो गयी है. मंडल-फेज-2 आ गया है. इसमें ऊंची जाति के गरीब भाइयों के लिए भी लड़ाई होगी. उन्होंने अति पिछड़ी जातियों को बुद्ध के उपदेश बुद्धम शरणं गच्छामि और संघम शरणं गच्छामि को याद कराते हुए कहा कि बुद्धिमान बनों और संगठित रहो. उन्होंने बताया कि 30 की रैली के बाद महागंठबंधन दलों की कमिश्नरी और फिर जिला स्तर पर संयुक्त कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक दिन भी सोना नहीं है, हर दिन लड़ाई होगी. लालू ने कहा कि यह लड़ाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गद्दी के लिए नहीं है.

पूरा देश देख रहा है. उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं में अब 1990 के पहले का दृश्य व आचरण देख रहे हैं. अनंत सिंह का नाम लिये बिना कहा कि एक व्यक्ति जेल में है. पहले कह रहे थे कि नीतीश कुमार सक्षम नहीं है. जब उस पर कार्रवाई की गयी तो कहते हैं कि छाती तोड़ देंगे. उन्होंने आगाह किया कि 90 के पहले की बात भूल जाओ जब हमारा खटिया व दरवाजे पर तुम बैठते थे. लालू प्रसाद को गाली देने में ये लोग डरते हैं.

लालू ने कहा कि भाजपा वाला तो ब्रह्मर्षि समाज में जाता है तो कहता है कि सीपी ठाकुर को, ठाकुर भाइयों में राधामोहन सिंह को तो कहीं यादवों में किसी यादव का नाम लेता है. प्रधानमंत्री होकर ओछी बात बोलता है. खून में संदेह पैदा करता है, वह प्रदेश की गरिमा को गिरा रहा है. जब मंडल कमीशन लागू किया तो उस समय नीतीश भी साथ थे. अब सांप्रदायिकता के जहरीले दांत को बिहार में ही निकाल कर नंगे पांव वापस नागपुर लौटा देना है. उन्होंने बताया कि चार जुलाई को सामाजिक आर्थिक व जातीय जनगणना रिपोर्ट में जातीय जनगणना को छिपा लिया है. केंद्र से पूछा जा रहा है कि भीख मांगनेवाला, एक कमरा में रहना वाला और एक-तिहाई भूमिहीन लोग कौन हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें