स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर जदयू-राजद ने कसी कमर, 16 को होगी बैठक
पटना: विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के लिए जदयू-राजद-कांग्रेस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में स्वाभिमान रैली की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए तीनों दलों ने आगामी सोलह अगस्त को बैठक बुलायी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और कांग्रेस के नेता शामिल […]
पटना: विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के लिए जदयू-राजद-कांग्रेस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में स्वाभिमान रैली की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए तीनों दलों ने आगामी सोलह अगस्त को बैठक बुलायी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और कांग्रेस के नेता शामिल होंगे. इस बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री के आवास पर किया गया है. इस दौरान तीनों दलों के जिला अध्यक्ष भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य सरकार में मंत्री श्याम रजक ने बताया कि 30 अगस्त को पटना में होने वाली स्वाभिमान रैली की तैयारियों पर विचार विमर्श करने के उद्देश्य से आगामी सोलह तारीख को बैठक बुलायी गयी है. इस दौरान सभी जिलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और यह ऐतिहासिक रैली होगी.
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला के लिए महागंठबंधन को मूर्त रूप देते हुए सीटों के तालमेल की घोषणा कर दी गयी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महागंठबंधन द्वारा 30 अगस्त को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित परिवर्तन रैली को चुनौती देते हुए उसी दिन पटना के गांधी मैदान में बिहार स्वाभिमान रैली आयोजित किया गया है.