बिहार में ”जंगलराज” लौटने का डर : मोदी
पटना : बिहार में राजग को सत्ता से दूर रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ी जाति के लोगों को एकजुट रहने का आह्वान करने के एक दिन बाद भाजपा ने आज उन पर पलटवार करते हुए कहा कि जद यू के राजद से हाथ मिलाने के बाद जंगलराज के लौटने […]
पटना : बिहार में राजग को सत्ता से दूर रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ी जाति के लोगों को एकजुट रहने का आह्वान करने के एक दिन बाद भाजपा ने आज उन पर पलटवार करते हुए कहा कि जद यू के राजद से हाथ मिलाने के बाद जंगलराज के लौटने का भय है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कहा, कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से हाथ मिलाकर बिहार में जंगलराज के लौटने का भय पैदा कर दिया है. उनकी पार्टी के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान अति पिछडे वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
मोदी ने दावा किया कि राजद समर्थित अपराधियों और असामाजिक तत्वों ने अति पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों और महिलाओं पर कई वर्षों तक अत्याचार किया जिस कारण इन लोगों ने राजग का साथ देकर राजद को 2005 में सत्ता से बाहर कर दिया और पिछले विधानसभा चुनावों में उनके सीटों की संख्या कम कर 24 कर दी.
उन्होंने कहा कि राजद से हाथ मिलाकर कुमार ने बहुत बड़ा पाप किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा नीत राजग को धोखा देने के बाद राजद के साथ सत्ता की साझेदारी करना चाहते हैं.