स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बिहार के 23 पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित

पटना : इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बिहार के 23 पुलिस पदाधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. इन पुलिस अधिकारियों को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है. इस बार प्रेसिडेंट पुलिस मेडल (राष्ट्रपति पदक) के लिए बिहार से किसी का चयन नहीं किया गया है. जबकि गैलेंटरी मेडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 3:05 AM
पटना : इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बिहार के 23 पुलिस पदाधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. इन पुलिस अधिकारियों को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है. इस बार प्रेसिडेंट पुलिस मेडल (राष्ट्रपति पदक) के लिए बिहार से किसी का चयन नहीं किया गया है.
जबकि गैलेंटरी मेडल के लिए पांच, विशिष्ट सेवा पद के लिए एक और सराहनीय पदक के लिए 17 पदाधिकारियों का चयन किया गया है. सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नयी दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. होम गार्ड और सिविल डिफेंस के लिए भी दिये जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों में बिहार से किसी का चयन नहीं किया गया है.
इसके अलावा बिहार सरकार इस मौके पर सराहनीय कार्य करने के लिए सात पुलिस पदाधिकारियों को 51 हजार रुपये का पुरस्कार देने जा रही है. इसमें सभी पदाधिकारी बिहार पुलिस सेवा से नीचे के हैं.
इन्हें मिलेगा यह अवार्ड
पुलिस मेडल
अनिल कुमार, सारजेंट मेजर (पटना ट्रैफिक पुलिस)
बिनय कृष्ण, इंस्पेक्टर (इओयू)
भावना वर्मा, इंस्पेक्टर (सीआइडी)
सुदेश यादव, इंस्पेक्टर (विजिलेंस ब्यूरो)
अंजनी कु श्रीवास्तव, स्टेनो एसआइ (विजिलेंस ब्यूरो)
विजय कुमार सिंह, एएसआइ (सीआइडी)
मदन तिवारी, हवलदार (पटना)
बड़ा बाबू सिंह, हवलदार (स्पेशल शाखा, पटना)
नरेंद्र कुमार दुबे, हवलदार (पटना)
रमेश नाथ चौधरी, ड्राइवर हवलदार (सीआइडी)
मदन सिंह, कांस्टेबल (डीजीपी ऑफिस)
सुरेंद्र कुमार मंडल, कांस्टेबल (डीजीपी कार्यालय)
संजय कुमार चौधरी, कांस्टेबल (मुख्यालय, पटना)
शैलेन्द्र कुमार पांडेय, कांस्टेबल (पटना)
मुकुल कुमार, कांस्टेबल (सीआइडी)
मो. नसीम, कांस्टेबल (सीआइडी)
प्रसन्ना कुमार भट्टाचार्या, कांस्टेबल (सीआइडी)
बिहार सरकार करेगी इन्हें सम्मानित
बैद्यनाथ प्रसाद, एएसआइ (पटना)
धर्मेंद्र कुमार, सिपाही (अरवल)
अरूण कुमार, एएसआइ (गया)
मृत्युंजय यादव, सिपाही (जहानाबाद)
नवीन कुमार तिवारी, सिपाही
सोनू कुमार, जूनियर कमांडो (एसटीएफ)

Next Article

Exit mobile version