दनियांवा, पालीगंज व धनरूआ के थानाध्यक्ष बदले
पटना : एसएसपी विकास वैभव ने दनियावां व पालीगंज के थानाध्यक्षों को बदल दिया है. दनियावां के नये थानाध्यक्ष अमेरिका राम व पालीगंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा बनाये गये हैं. इसके पूर्व दनियावां थानाध्यक्ष विभा कुमारी व पालीगंज थानाध्यक्ष राम बहादुर महतो थे. दनियावां थानाध्यक्ष विभा कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा ग्रामीण एसपी […]
पटना : एसएसपी विकास वैभव ने दनियावां व पालीगंज के थानाध्यक्षों को बदल दिया है. दनियावां के नये थानाध्यक्ष अमेरिका राम व पालीगंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा बनाये गये हैं.
इसके पूर्व दनियावां थानाध्यक्ष विभा कुमारी व पालीगंज थानाध्यक्ष राम बहादुर महतो थे. दनियावां थानाध्यक्ष विभा कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा ग्रामीण एसपी हरि किशोर राय ने की थी. उन्होंने एसएसपी को बताया था कि वह समय पर प्राथमिकी नहीं दर्ज करती हैं.
इसके अलावा पालीगंज थानाध्यक्ष राम बहादुर महतो को उनके अक्तूबर में सेवानिवृत्त होने के कारण हटाया गया है. सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र ने एसएसपी को यह जानकारी दी थी कि वे अक्तूबर में सेवानिवृत्त होनेवाले हैं और चुनाव निकट में है. इधर, आइजी कुंदन कृष्णन के हस्तक्षेप के बाद धनरूआ में थानाध्यक्ष बनाये गये धनंजय कुमार को एसएसपी ने हटा दिया है और उन्हें जक्कनपुर थाना में पदस्थापित किया गया है. धनरूआ थाना का नया थानाध्यक्ष एसआइ लाल मोहन सिंह को बनाया गया है.
धनंजय कुमार को दो दिन पहले ही धनरूआ का थानाध्यक्ष बनाया था. सूत्रों के अनुसार धनंजय कुमार अपना स्थानांतरण करवा कर पटना आये थे कि उन्हें अपनी माता का इलाज कराना है, लेकिन उन्हें थानाध्यक्ष बनाये जाने के बाद आइजी ने एसएसपी के समक्ष यह सवाल उठाया कि उन्हें इलाज कराना है तो वे थाना में समय कैसे दे पायेंगे?
आने वाले दिनों में चुनाव व अन्य कार्य होने है. जिसके कारण वे काफी व्यस्त रहेंगे. ऐसे में वे अपनी माता का इलाज कैसे करा पायेंगे?