फूटा आक्रोश, सड़क पर उतरे ग्रामीण
स्कूल जा रहे दो भाइयों को ट्रैक्टर ने रौंदा , एक की मौत पालीगंज : पालीगंज थाना क्षेत्र के बंदीबाग के पास शुक्रवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे दो छात्रों को ट्रैक्टर ने रौंद डाला. शिक्षकों और ग्रामीणों के मदद से दोनों को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिकउपचार के बाद दोनों […]
स्कूल जा रहे दो भाइयों को ट्रैक्टर ने रौंदा , एक की मौत
पालीगंज : पालीगंज थाना क्षेत्र के बंदीबाग के पास शुक्रवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे दो छात्रों को ट्रैक्टर ने रौंद डाला. शिक्षकों और ग्रामीणों के मदद से दोनों को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिकउपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, छात्रों के जख्मी होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इंस्पेक्टर ने समझा- बुझा कर जाम खत्म करवाया. वहीं, जब छात्र की मौत की खबर गांव में पहुंची, तो ग्रामीणों ने दुबारा चंढोस- पाली रोड को गुलीटांड के पास जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे. ग्रामीण पांच घंटों तक सड़क पर जमे रहे. विधायक , बीडीओ व थानाप्रभारी के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. माध्यम से बीस हजार का चेक और तीन हजार रुपये कबीर अंत्योष्टि योजना के मिले मृतक के परिजनों को दिये गये.