इंट्री गेट पर 10 मिनट से अधिक रुके तो फाइन
आजादी सुविधा की. एयरपोर्ट के इंट्री व एग्जिट गेट पर नयी व्यवस्था चुनाव आचार संहिता के समय होगी लागू आनंद तिवारी पटना : एयरपोर्ट के इंट्री व एग्जिट गेट पर किसी भी व्यक्ति या समूह के दस मिनट से अधिक समय तक खड़ा रहने पर अब उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माने की राशि हर […]
आजादी सुविधा की. एयरपोर्ट के इंट्री व एग्जिट गेट पर नयी व्यवस्था चुनाव आचार संहिता के समय होगी लागू
आनंद तिवारी
पटना : एयरपोर्ट के इंट्री व एग्जिट गेट पर किसी भी व्यक्ति या समूह के दस मिनट से अधिक समय तक खड़ा रहने पर अब उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माने की राशि हर दस मिनट के बाद सौ रुपये बढ़ जायेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर पटना एयरपोर्ट पर नेताओं व उनके कार्यकर्ताओं की लगातार उमड़ रही भीड़ से यात्रियों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
इस निर्णय के बाद नेताओं का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचनेवाले कार्यकर्ता अब पार्किग एरिया में ही इंतजार कर सकेंगे. एयरपोर्ट आथॉरिटी ने इसके लिए सकरुलर जारी कर दिया है. आचार संहिता लगने के बाद यह नियम लागू हो जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी सीआइएसएफ को सौंपी गयी है.
इंट्री गेट के पास नहीं होगा स्वागत
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को
लेकर नेता, मंत्रियों का दिल्ली, मुंबई आदि जगहों से आना-जाना अधिक हो रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता व समर्थक इंट्री गेट के पास ही जमा होकर अपने नेता का स्वागत फूल माला या फिर बैंड बाजे से करते हैं.
वहीं जेपी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह-शाम आनेवाली उड़ानों के चलते इंट्री गेट पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. नेताओं को छोड़ने के लिए आनेवाले कार्यकर्ता की भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि इंट्री गेट के पास जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए जुर्माने का प्रावधान लगाया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक बैरिकेड लगाये जायेंगे
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर कार्यकर्ता या फिर यात्रियों को छोड़ने व रिसीव करने के लिए आनेवाले लोगों की भीड़ के चलते यात्रियों व सुरक्षा एजेंसियों को काफी मुश्किल हो रही है. इसको देखते हुए इंट्री गेट परिसर में इलेक्ट्रॉनिक बैरिकेड लगाने की योजना पर काम चल रहा है. जरूरत के हिसाब से बैरिकेड लगाये जायेंगे.