अफजल पर सोमवार को सुनवाई
पटना : पटना हाइकोर्ट में पटना नगर निगम के पूर्व मेयर अफजल इमाम के खिलाफ दायर याचिका का फैसला नहीं आ पाया. न्यायाधीश डॉ रविरंजन की अदालत अब इसकी सुनवाई सोमवार को करेगी. शुक्रवार को इस मामले में फैसला आना था, लेकिन याचिकाकर्ता और अफजल के वकील ने कहा कि उन्हें कोर्ट में और भी […]
पटना : पटना हाइकोर्ट में पटना नगर निगम के पूर्व मेयर अफजल इमाम के खिलाफ दायर याचिका का फैसला नहीं आ पाया. न्यायाधीश डॉ रविरंजन की अदालत अब इसकी सुनवाई सोमवार को करेगी. शुक्रवार को इस मामले में फैसला आना था, लेकिन याचिकाकर्ता और अफजल के वकील ने कहा कि उन्हें कोर्ट में और भी तर्क देने हैं.
इस पर कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में अपना मन बना चुके हैं, लेकिन अब भी कुछ कहना है तो सोमवार को अपना पक्ष रखिए. इसके बाद सुनवाई टाल दी गयी. ज्ञात हो कि अविश्वास प्रस्ताव में हार जाने के बाद दोबारा उम्मीदवार बनने के खिलाफ उपमेयर विनय कुमार पप्पू की ओर से याचिका दायर की गयी है.