अब 17 से जमा कराइए नक्शा
आजादी आशियाना बनाने की. सुबह 11 से 3:30 बजे तक खुला रहेगा हर अंचल में काउंटर पटना : नगर निगम में भवन निर्माण और ले आउट प्लान की स्वीकृति के लिए आवेदन अब नक्शा काउंटर पर 17 अगस्त से स्वीकार किया जायेगा. हर अंचल में सुबह 11 बजे से काउंटर खुल जायेगा, जिस पर दोपहर […]
आजादी आशियाना बनाने की. सुबह 11 से 3:30 बजे तक खुला रहेगा हर अंचल में काउंटर
पटना : नगर निगम में भवन निर्माण और ले आउट प्लान की स्वीकृति के लिए आवेदन अब नक्शा काउंटर पर 17 अगस्त से स्वीकार किया जायेगा. हर अंचल में सुबह 11 बजे से काउंटर खुल जायेगा, जिस पर दोपहर साढ़े तीन बजे तक नक्शा जमा किया जा सकेगा. भवन निर्माण के लिए नक्शा बनवाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा सूची बद्ध वास्तुविद के माध्यम से करायी जा सकती है. इनकी लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध तकनीकी व्यक्तियों में शामिल है.
यदि आपका नक्शा पारित करने की प्रक्रिया के संबंध में कोई भी सवाल है, तो निगम की वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया उपलब्ध है. वेबसाइट से जरूरी फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदक यह ध्यान रखें कि सभी कागजात पर संबंधित तकनीकी व्यक्ति, संरचना अभियंता, निर्माता का रजिस्ट्रेशन नंबर और हस्ताक्षर भी जरूरी है.
दीघा आवास बोर्ड की जमीन पर नहीं होगा नक्शा पारित
बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा मौजा दीघा में 1024 एकड़ भूमि अजिर्त की गयी थी, उस पर नक्शा पारित या उसकी स्वीकृति अगले आदेश तक नहीं की जा रही है. वहीं आपको भवनों में भूकंपीय खतरों को कम करने का प्रमाणपत्र रखना जरूरी है.
जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ से सुरक्षा के लिए दीघा घाट से गांधी घाट तक बनाये गये गंगा सुरक्षा बांध के उत्तर में किसी भी निर्माण की स्वीकृति के संबंध में राजस्व संबंधी दस्तावेजों का पहले सत्यापन होगा और एनओसी के बाद विशेष परिस्थिति में कोई अंतिम निर्णय लिया जायेगा.