पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी बिल पर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने आज कहा कि जीएसटी बिल बिहार के लिए लाभकारी नहीं है. इस बिल से सभी राज्यों को फायदा नहीं होगा. केंद्र को कुछ राज्यों को रियायत देनी चाहिए. आपको बता दें कि इस बिल में कांग्रेस और लेफ्ट के साथ नहीं रहने पर, जयललिता और नीतीश कुमारके सहयोग के बगैर राज्यसभा में पास होना मुमकिन नहीं.
GST not a favorable step for Bihar, we require policy support not one Central taxation applicable to every state: Bihar CM Nitish Kumar
— ANI (@ANI) August 16, 2015
नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार के लिए जरुरी है क्योंकि इसके बिना राज्य का विकास नहीं हो सकेगा. यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जायेगा तो अन्य राज्य के लोग काम के लिए यहां का रुख करेंगे और निवेश करेंगे.
Special category status necessary for Bihar's development. Only then people will come here to work & invest in the state: Nitish Kumar
— ANI (@ANI) August 16, 2015
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आप जो उपदेश दे रहे हैं यदि वह धरातल पर उतरे तभी बिहार का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि यदि आप अपने वादे पर कायम रहेंगे तभी बिहार में बदलाव की बयार बहेगी और राज्य की उन्नति होगी.
उन्होंने कहा कि बिहार का अपना इतिहास रहा है. एक वक्त था जब बिहार से पूरे देश पर शासन किया जाता था. इसके गौरव का बनाए रखना हमारा काम है.
Historically, at a time Bihar was nation's centre of governance, Its pride has been hurt, being done deliberately, It must end: Nitish Kumar
— ANI (@ANI) August 16, 2015