profilePicture

देश को ‘शट अप इंडिया-सीट डाउन इंडिया’ की स्थिति में ला दिया : जदयू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ‘स्टार्ट अप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया’ के दिये नारे को जदयू ने ‘शट अप इंडिया-सीट डाउन इंडिया’ करार दिया है. रविवार को जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह और नीरज कुमार व जदयू नेता मनीष कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 4:38 AM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ‘स्टार्ट अप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया’ के दिये नारे को जदयू ने ‘शट अप इंडिया-सीट डाउन इंडिया’ करार दिया है. रविवार को जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह और नीरज कुमार व जदयू नेता मनीष कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिले से जो भाषण दिया वह निराशाजनक और मूल भूत मुद्दों से भटकाने वाला रहा है.

2014 और 2015 के 15 अगस्त को आये प्रधानमंत्री के भाषण से स्पष्ट है कि पहले सिर्फ गजर्न का नाटक कर रहे थे, अब सत्ता मिलने के बाद भ्रम जाल के नारे में जनता को उलझाना चाहते हैं. संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी के विकास का जो सपना देखा उसे मौका मिलने पर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. कोसी में किया हुआ वादा अभी तक मजाक बन कर रह गया है. प्रधानमंत्री 18 अगस्त को सहरसा दौरे पर आ रहे हैं, क्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी के सपना को पूरा करेंगे. वादा खिलाफी के विरोध में 17 अगस्त को सरायगढ़ और फारबिसगंज में जदयू धरना देगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि भ्रष्टाचार-अपराध मुक्त देश बनायेंगे, लेकिन बिहार के सबसे बड़ा अपराधी पप्पू यादव से उन्होंने आधे घंटे तक बात की. भाजपा पप्पू यादव के सहारे वैतरणी पार करना चाहती है. संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना सिकुड़ गया है और लीवर फाइब्रोसिस का शिकार हो गया है. उन्होंने 27 अक्तूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में आतंकी हमले में मारे गये भरत रजक के परिजनों को नियुक्ति पत्र देंगे या नहीं. कितने युवाओं को रोजगार दिया इसका खुलासा करें.
वहीं, जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नारा जो स्टार्ट अप इंडिया का दे रहे हैं, लेकिन वे सट अप इंडिया कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद में आवाज उठाने पर जवाब देने बयाये विपक्ष पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाते हैं.

Next Article

Exit mobile version