बिहार चुनाव: स्वाभिमान रैली को लेकर तैयारी में जुटा महागंठबंधन, मुलायम व शरद भी होंगे शामिल
पटना: जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई सीट शेयरिंग के बाद तीनों दलों के जिला अध्यक्षों की रविवार को एक साथ बैठक हुई. 7, सकरुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत तीनों दलों के वरीय नेता और जिला अध्यक्ष […]
पटना: जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई सीट शेयरिंग के बाद तीनों दलों के जिला अध्यक्षों की रविवार को एक साथ बैठक हुई. 7, सकरुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत तीनों दलों के वरीय नेता और जिला अध्यक्ष जुटे. तीनों दलों के जिलाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली ‘स्वाभिमान रैली’ की तैयारी को लेकर निर्देश दिये गये. इसके लिए जदयू-राजद-कांग्रेस की जिला स्तर की इकाई 19 अगस्त को आपस में बैठक करेगी और कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा. उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बताया कि 30 की रैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी आयेंगे.
वहीं, स्वाभिमान रैली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी, सलाहकार समिति और जिला-प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक कर उन्हें स्वाभिमान रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर आने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वाभिमान रैली जदयू के अधिकार रैली के तर्ज पर होगी. इस रैली की कामयाबी से विधानसभा चुनाव में जाने से पहले गंठबंधन के दलों का मनोबल और बढ़ेगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि इस रैली में जदयू के प्रदेश, जिला, प्रकोष्ठों से लेकर प्रखंड स्तर के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों को लेकर पटना आयें. स्वाभिमान रैली में ना सिर्फ गांधी मैदान पूरा पटना को भीड़ से पाट दें और देश को अपनी ताकत का एहसास करायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में भी जदयू अधिकार रैली समेत इस तरह का कार्यक्रम कर चुका है. सिर्फ अधिकार रैली में भारी भीड़ जुटी थी. यह सिर्फ जदयू का कार्यक्रम था, लेकिन स्वाभिमान रैली जदयू के साथ-साथ राजद-कांग्रेस महागंठबंधन की संयुक्त रैली है.
डीएनए से जुड़ा है स्वाभिमान रैली : नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाभिमान रैली बिहार के डीएनए के से जुड़ा हुआ है. पार्टी 50 लाख लोगों के डीएनए सैंपल पूरा करा रही है. सभी सैंपल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा जायेगा. इसलिए रैली में आने के साथ-साथ सभी लोग अपने डीएनए का सैंपल (बाल व नाखून) लेकर आयें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जदयू के नेताओं से कहा कि महागंठबंधन में विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो चुका है. तालमेल में आयी 100 सीटों पर जदयू और बाकी पर हमारे सहोयगी दल राजद-कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. सभी सीटों पर महागंठबंधन चुनाव लड़ेगा. इसलिए जदयू के नेता-कार्यकर्ता गंठबंधन के दलों के आपसी तालमेल बैठा कर विधानसभा चुनाव की तैयारी करें.
जदयू-राजद-कांग्रेस की जिला स्तर पर 19 को बैठक
जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई सीट शेयरिंग के बाद तीनों दलों के जिला अध्यक्षों की एक साथ बैठक हुई. तीनों दलों के जिलाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली ‘स्वाभिमान रैली’ की तैयारी को लेकर निर्देश दिये गये. इसके लिए जदयू-राजद-कांग्रेस की जिला स्तर की इकाई 19 अगस्त को आपस में बैठक करेगी और कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा. यह कमेटी एक साथ जिला, प्रखंड और पंचायतों में संयुक्त रूप से जायेगी और स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें, इसके लिए उन्हें आमंत्रित करेगी. इसके बाद 29 अगस्त से ही लोगों का पटना आना शुरू हो जायेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग पटना आ कर 30 अगस्त की स्वाभिमान रैली को सफल बनायेंगे. बैठक में तय किया गया कि स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के बाद तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता बिहार विधानसभा चुनाव में संयुक्त रूप से प्रचार-प्रसार करेंगे. इसके लिए तीनों दलों का विस्तृत साझा कार्यक्रम घोषित किया जायेगा.
रैली के जरिये भाजपा को देंगे जवाब : लालू
बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी स्वाभिमान रैली के जरिये भाजपा द्वारा की जा रही परिवर्तन रैलियों का जवाब एक साथ देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवर्तन रैली कर रही है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं. सभी परिवर्तन रैलियों का जवाब एक स्वाभिमान रैली से दिया जायेगा. सौ सोनार की तो एक लोहार की तर्ज पर जवाब देना है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं को एक साथ बैठक कर स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए लग जाने को कहा. बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण सह उद्योग मंत्री श्याम रजक, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, मुद्रिका यादव, कांग्रेस के विधान पार्षद मदन मोहन झा समेत तीनों दलों के जिलाध्यक्ष शामिल थे.
आपसी तालमेल से चलेगी साझा अभियान
जदयू-राजद-कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आपसी तालमेल पर साझा अभियान चलाया जायेगा. जिला स्तर पर कॉर्डिनेशन कमेटी गठित की जायेगी और स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए अभियान चलायेगी. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर काम को बढ़ाया जायेगा और कल के बाद अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए तीनों दलों के कार्यकर्ताओं को टिप्स दे दिये गये हैं. सीट बंटवारे पर एनसीपी से की नाराजगी के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि कोई क्या कह रहा है उन्हें कहने दें. वहीं, समाजवादी पार्टी का कोई इश्यू नहीं है और कोई नारजगी नहीं है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने तो पार्टी के अंदर का मामला उठाया है. अपनी पार्टी की ओर से प्रचार नहीं हो रहा है उसकी बात उन्होंने रखी है.
29 अगस्त से पटना आने लगेंगे लोग : श्याम रजक
महागंठबंधन के जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि 19 अगस्त को जिला स्तर पर जदयू-राजद-कांग्रेस की बैठक होगी. पूरे दमखम के साथ स्वाभिमान रैली की तैयारी की कार्ययोजना तीनों दल एक साथ बनायेंगे. 30 अगस्त को होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इसे सफल बनायेंगे. रैली में भाग लेने के लिए 29 अगस्त से ही लोग पटना पहुंचने लगेंगे. बैठक के बाद जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी ने काह कि स्वाभिमान रैली अभूतपूर्व होगी. रैली की तैयारी अच्छे से हो रही है और जिला स्तर के नेताओं को भी इसके टिप्स दे दिये गये हैं.
मुलायम व शरद आयेंगे रैली में
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राजद कार्यकर्ताओं का अह्वान करते हुए कहा कि 30 अगस्त को होनेवाली स्वाभिमान रैली में इतनी संख्या में कार्यकर्ता आयें कि जिस तरह से भूकंप के समय धरती हिलती है. सभी कार्यकर्ताओं को अपने हाथ में एक-एक झंडा लेकर आना है. झंडा ही राजद का लाइसेंस है. उन्होंने कहा कि 30 के पहले टिकट मांगने को लेकर किसी को भी उनके पास नहीं आना है. सभी लोग रैली की तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने बताया कि 30 की रैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी आयेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी रैली में आमंत्रित किया है. इस रैली में एचडी देवगौड़ा व ओमप्रकाश चौटाला के पार्टी के नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद की जा रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक दिन पहले पटना पहुंचने का आह्वान किया.
रैली के माध्यम से भाजपा के पीठ में पटककर धूल लगा देना है. जब महागंठबंधन की रैली 30 को निर्धारित हो गयी, तो नरेंद्र मोदी भाग गया. अपना डेट ही बदल लिया. भाजपा फूट डालों व राज करो की नीति पर चल रही है. हर क्षेत्र में पांच-पांच यादव के लड़कों को पैसा देकर उम्मीदवार बना दिया है. भाजपा यदुवंशियों को जंगली बोलता है. अपने घर में एक दलाल खड़ा कर दिया है. उसे हेलीकॉप्टर दे दिया है. बीजेपी बिहार को हड़पना चाहती है, उसके बाद बंगाल पर नजर है. राजद-जदयू व कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है. अब कोई दल अकेले 243 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकता है. ऐसे में भाजपा को खाली पैर नागपुर पहुंचाने के लिए बड़ी लड़ाई की जरूरत है. उन्होंने गांव से कलाकारों के साथ पटना आने का निमंत्रण दिया. कहा कि एक दिन पहले. पटना पहुंचना है. भाजपा रेल को डिस्टर्ब कर सकती है.
राजद व जदयू की बराबर सीटों पर डॉ रघुवंश ने जतायी आपत्ति
राजद के राष्टीय अध्यक्ष डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद -जदयू के बीच बराबर सीटों के बंटवारें पर आपत्ति जतायी. सौ-सौ सीट का बंटवारा हो गया और हम तुम बराबर हो गये? उन्होंने कहा कि 10 टकिया से नंबरी को भंजाया जा रहा है. राजद को उन्होंने नंबरी (100 का नोट) बताया. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की घोषणा हो गयी पर कहीं पर संयुक्त अभियान नहीं दिखता है. बस बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो का बैनर लगा है. महागंठबंधन में पढ़ाई-दवाई व किसान के मुद्दे पर सांझा नीति तैयार की जानी चाहिए. स्वाभिमान रैली में महज डीएनए का सवाल नहीं है. बहुत सारे मुद्दे पर बात होनी चाहिए.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि रैली में जो भी नेता-कार्यकर्ता अपनी शक्ति की चोरी करेगा उसे बिहार माफ नहीं करेगा. विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा गाली-गलौज की राजनीति पर उतर आयी है. रैली की तैयारी को लेकर राजद विधायकों की बैठक 20 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित की गयी है. युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 माह में मोदी सरकार ने नौजवानों को कुछ नहीं दिया है. जातीय जनगणना का प्रकाशन नौजवानों के हित में है. उन्होंने भाजपा से पूछा कि वह बतावे कि कीर्ति आजाद और नीतीश मिश्र मुख्यमंत्री के बेटे राजनीति में है या नहीं?
अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे ने की. संबोधित करने वालों में विद्यासागर निषाद, भाई वीरेंद्र, इलियास हुसैन, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, मुंद्रिका सिंह यादव, रामदेव भंडारी, देवमुनी सिंह यादव प्रमुख थे. राजनीतिक प्रस्ताव प्रवक्ता चितरंजन गगन ने पढ़ा. मंच पर अली अशरफ फातमी नजर आये. कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुनाथ झा, युवा नेता तेज प्रताप यादव, कांति सिंह, विधान पार्षद भोला यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम, ई अशोक कुमार यादव, भाई अरुण कुमार, रण विजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा, भाई सनोज यादव, सत्येंद्र पासवान, चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे.