फर्ज अदा करने जा रहे हज यात्री
आज से गया एयरपोर्ट से शुरू हो रही है हज यात्रा, पहले जत्था में 130 को मिली अनुमति पटना : अल्लाह ने इनसानियत के तौर पर जो फर्ज दिया था, उसे अदा कर लिया है. अब अल्लाह के दरबार में फर्ज अदा करने की बारी है. मन में अल्लाह से मिलने का उत्साह लिए हज […]
आज से गया एयरपोर्ट से शुरू हो रही है हज यात्रा, पहले जत्था में 130 को मिली अनुमति
पटना : अल्लाह ने इनसानियत के तौर पर जो फर्ज दिया था, उसे अदा कर लिया है. अब अल्लाह के दरबार में फर्ज अदा करने की बारी है. मन में अल्लाह से मिलने का उत्साह लिए हज यात्री जाने को तैयार हैं. सामान की पैकिंग हो चुकी है. अब है तो बस उस पल का इंतजार. अब सारे यात्री यात्रा के लिए रवाना होंगे ़ 18 अगस्त यानी मंगलवार से हज यात्रा शुरू हो रही है.
पहले जत्था के तौर पर
130 यात्रियों को अनुमति दी गयी है. ज्ञात हो कि 42 दिनों की हज यात्रा
होती है. इसमें हर यात्री को मदीना में
40 वक्त की नमाज अदायगी
अनिवार्य है.
सुबह पांच बजे हज भवन से खुलेगी बस : हज यात्रा की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है़ पहले जत्थे के यात्री गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा प्रारंभ करेंगे ़ बिहार हज कमेटी के चेयरमैन सोनू बाबू ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह पांच बजे पटना के हज भवन से 130 यात्री रवाना होंगे़ हज यात्री पहले गया जायेंगे ़ गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री मदीना जायेंगे
टीके का सर्टिफिकेट रखें अपने साथ : जो भी हज यात्री सफर पर जा रहे हैं वे कुछ चीजों का ख्याल रखें हर हज यात्री साथ में मेनिनजाइिटस, पोलियो तथा इन्फलुएंजा के टीके का सटिफिकेट जरूर से साथ में रखें़ मुंबई हज ऑफिस से मिले कागजात, पासपोर्ट, वीजा, पहचानपत्र व ब्रेसलेट जरूर साथ में रखें ़ इसकी जानकारी हज भवन में ट्रेनिंग के दौरान यात्रियों को सोमवार को दी गयी
सोमवार की शाम तक यात्रियों
ने दी रिपोर्ट : पहले जत्थे पर जाने
के लिए 130 यात्रियों ने साेमवार को रिपोर्ट दी इनमें 80 पुरुष और 50 महिलाएं हैं
45 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति : हर हज यात्री को 45 किलोग्राम सामान ले जाने की इजाजत दी गयी हैं ़ इस बार उसी ट्राली बैग में सामान ले जाएं, जो हज कमेटी ने दिये हैं दूसरे बैग में सामान न ले जायें़ वापसी के वक्त 50 किलोग्राम सामान लाने की अनुमति है
बातचीत
हज पर जाने की ख्वाहिश थी पहली बार यात्रा करने का मौका मिला है. अल्लाह ने मुझे यह मौका दिया है ़ मै 18 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू कर रही हूं. शहनाज सगुफता
दूसरी बार हज यात्रा कर रही हूं. मै अपने फूफी के बदले इस बार हज पर जा रही हूं. फूफी के प्रति अपना फर्ज अदा करना है. मेहरूनीशा
पहली बार हज पर जा रही हूं अल्लाह की बड़ी रहमत है. मंजुम जहां
आपकी दुआ कबूल हो : नीतीश कुमार
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाजियों के पहले जत्थे को मदिना के लिए रवाना करने से पूर्व आयोजित दुआईया मजलिस में शिरकत की ़ मुख्यमंत्री ने कहा कि हज पर जा रहे आप सभी को अपनी तरफ से मुबारक पेश करता हूं़ हर साल हज के लिए पहले जत्थे को रवानगी के लिए उपस्थित रहूं, इसके लिए हमारी कोशिश रही हैं ़ हमारी यही दुआ है कि आपकी दुआ कबूल हो ़ सीएम ने कहा, वहां जाइएगा तो आप अपनी दुआ करेंगे ही ़ साथ ही मेरी गुजारिश है कि बिहार में अमन-चैन, मुहब्बत, सद्भाव का माहौल रहे, बिहार इंसाफ एवं तरक्की के रास्ते पर चल पड़ा है, वह कायम रहे, इसकी भी दुआ करेंगे. मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम, सांसद कहकशां परवीण, विधान पार्षद सलमान रागिब, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशादुल्लाह, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, बिहार हज कमेटी के सदर मोहम्मद इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, सहित कई सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे़