लालू व पप्पू समेत पांच हजार के खिलाफ चार्जशीट

पटना़ पटना में सड़क जाम, सरकारी कार्य को बाधा पहुंचाने के मामले में पटना कोतवाली पुलिस ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, उनके दोनों पुत्र तेजस्वी प्रसाद, तेज प्रताप समेत 262 लोगों के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है़ इसके अलावा सांसद पप्पू यादव समेत अलग-अलग थानों से कुल पांच हजार लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 2:56 AM
पटना़ पटना में सड़क जाम, सरकारी कार्य को बाधा पहुंचाने के मामले में पटना कोतवाली पुलिस ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, उनके दोनों पुत्र तेजस्वी प्रसाद, तेज प्रताप समेत 262 लोगों के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है़ इसके अलावा सांसद पप्पू यादव समेत अलग-अलग थानों से कुल पांच हजार लोगों के खिलाफ अरोप पत्र दाखिल हुआ है़
दरअसल जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग को लेकर पिछले दिनों पूरे बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के नेतृत्व में बंद बुलाया गया था ़ इस दौरान आरजेडी कार्यकतार्ओं ने सड़क पर जाम, जुलूस प्रदर्शन किया़ पटना में लालू प्रसाद के आवास से लालू के नेतृत्व में टमटम से जुलूस निकाला गया था़
इस मामले में एसएसपी विकास वैभव के निर्देश पर पटना कोतवाली में लालू प्रसाद, उनके दोनों बेटे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व, महासिचव मुद्रिका सिंह, एमएलसी भोला यादव समेत कुल 262 लोगों पर नामजद एफआइआर हुई थी. इसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, ट्रैफिक प्रभावित करने का आरोप लगा था. इसके अलावा सैप जवानों के साथ डाक बगंला चौराहे पर सड़क जाम करने के केस के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है.

Next Article

Exit mobile version