पटना में भी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट
पटना : नवी मुंबई व एमजी रोड बेंगलुरु के तर्ज पर पटना का भी अपना सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) होगा. यह शहर की हृदयस्थली होगा और यह क्षेत्र वाणिज्यिक गतिविधियों का केंद्रबिंदु होगा. यहां से शहर के हर क्षेत्र में आने-जाने में सुगमता होगी. इस क्षेत्र की संरचना भी उत्कृष्ट होगी. साथ ही क्षेत्र के […]
पटना : नवी मुंबई व एमजी रोड बेंगलुरु के तर्ज पर पटना का भी अपना सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) होगा. यह शहर की हृदयस्थली होगा और यह क्षेत्र वाणिज्यिक गतिविधियों का केंद्रबिंदु होगा. यहां से शहर के हर क्षेत्र में आने-जाने में सुगमता होगी. इस क्षेत्र की संरचना भी उत्कृष्ट होगी.
साथ ही क्षेत्र के अंदर बहुमंजिली इमारतों और मल्टीप्लेक्स के निर्माण की इजाजत होगी़ पटना के मास्टर प्लान में सीबीडी का निर्धारण किया गया है और इस योजना पर काम भी शुरू हो गया है़
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि पटना के मास्टर प्लान में निर्धारित सीबीडी के तहत पूर्व में एक्जिबिशन रोड पश्चिम में वीरचंद पटेल पथ, दक्षिण में पटना जंकशन और उत्तर में गांधी मैदान का चयन किया गया है. इस क्षेत्र में ऐतिहासिक इमारतें और म्यूजियम है़ खुली जगह है. वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बाजार है, रिजर्व बैंक और स्टेट बैंक के हेडक्वार्टर भी हैं. बिहार बोर्ड और इंटरमीडिएट काउंसिल, आकाशवाणी, दूरदर्शन क्षेत्र के अलावा डाकबंगला का व्यावसायिक क्षेत्र है. मास्टर प्लान के तहत मेट्रो का स्टेशन भी इस क्षेत्र में प्रस्तावित है. सीबीडी के अंदर में सुगम यातायात के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है.
पहले चरण में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश
मीणा ने बताया कि पहले चरण के तहत इस क्षेत्र में सड़कों पर पर्याप्त संख्या में लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है. सीबीडी क्षेत्र का मुआयना करने के बाद उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की सड़कों को रोशनी से जगमग करने का निर्देश निगम को दिया गया है. इसके बाद सीबीडी में आगे की योजनाओं पर कार्रवाई की जायेगी. अब पटना में बड़े महानगरों के तर्ज पर एक हॉर्ट सेंटर का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है.
सीबीडी में होनेवाले कार्य व उसका क्षेत्रफल
1960.6 हेक्टेयर कुल क्षेत्रफल निर्धारित मास्टर प्लान में
1600.58 हेक्टेयर भूमि की व्यवस्था सरकार करेगी
360.03 हेक्टेयर भूमि निजी क्षेत्र उपलब्ध करायेगा
448.7 हेक्टेयर भूमि होगी जन सुविधाओं के लिए
487.7 वर्ग किमी ओपेन स्पेस के लिए
12-15 लाख की आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाना है इस क्षेत्र को
सीबीडी के तहत यह भी होगा : सीबीडी का निर्माण सरकारी व निजी भागीदारी के सहयोग से किया जायेगा़ हेल्थ रिसोर्ट, ट्रांसपोर्ट नगर, टेलीफोन एक्सचेंज, मुख्य डाकघर, बस टर्मिनल, अग्निशमन केंद्र, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल संचयन केंद्र, कम्युनिकेशन सेंटर (इसमें एसटीडी, आइडीडी, डाटा ट्रांसमिशन, आइएसडीएन की सुविधा होगी), रिटेल कॉमर्शियल जोनल शॉपिंग सेंटर और ओपेन स्पेस के लिए स्थल का निर्धारण होगा. सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र का प्रस्ताव भी है़