बेटी के प्रति फर्ज पूरी कर ही जाएं हज पर

पटना : बेटी के प्रति अपने फर्ज को पूरा करना हज यात्रा के बराबर है ़ बेटी घर की रौनक हो ़ यह भी एक हज यात्रा के बराबर फल देता है बेटी की शादी के लिए पैसे रखने के बाद ही हज यात्रा कर सकते हैं पांच फर्ज में हज यात्रा के फर्ज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:39 AM
पटना : बेटी के प्रति अपने फर्ज को पूरा करना हज यात्रा के बराबर है ़ बेटी घर की रौनक हो ़ यह भी एक हज यात्रा के बराबर फल देता है बेटी की शादी के लिए पैसे रखने के बाद ही हज यात्रा कर सकते हैं पांच फर्ज में हज यात्रा के फर्ज को निभाने के लिए बाकी सारे फर्ज को पूरा करना बहुत ही जरूरी है
खास कर बेटी के प्रति फर्ज को पूरा करने के बाद ही हज यात्रा पूरी हो पायेगी हज भवन में हज यात्रा के लिए आये रजीज हाकून ने बताया कि बेटी की चाहत हो या बेटी के प्रति जिम्मेवारी ़ इसको करने के बाद ही हज यात्रा पूरी हो सकती है हज यात्रा का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया ऐसे में कई यात्री ऐसे भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं, जो बेटी के प्रति अपनी सारी जिम्मेवारी पूरी करने के बाद हज यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. अगर हज यात्रा को पूरा करनी है,तो काबा की परिक्रमा जरूर करें हज भवन में खिदमत कर रहे मजीउददीन ने बताया कि हज यात्रा तभी पूरी हो सकती है,जब काबा की परिक्रमा को पूरा करता है
हज यात्रियों का जत्था रवाना : हज यात्रियों का पहला जत्था मंगलवार की सुबह रवाना हो गया हज भवन पटना से 130 यात्रियों का जत्था सुबह पांच बजे गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ हालांकि कुछ देर बाद ही गाड़ी की एसी में खराबी आने पर उसे रोक दिया गया और आधे घंटे बाद मरम्मत कर दोबारा रवाना किया गया ़ यात्रियों के जत्थे को बिहार हज कमेटी के अध्यक्ष सोनू बाबू ने रवाना किया ़ उन्होंने बताया कि तीन दिन तक लगातार 130 यात्रियों का जत्था जायेगा इसके बाद शुक्रवार यानी 21 अगस्त से जत्थाें की संख्या बढ़ा दी जायेगी

Next Article

Exit mobile version