छापेमारी में पांच अपराधी पकड़े गये

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कुम्हरार उपरि सेतु के पास अपराध की मंशा से एकत्रित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में लूटपाट के कई मामलों के खुलासे की बात कही जा रही है. दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव को सूचना मिली थी कि बदमाशों का दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:39 AM
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कुम्हरार उपरि सेतु के पास अपराध की मंशा से एकत्रित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में लूटपाट के कई मामलों के खुलासे की बात कही जा रही है.
दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव को सूचना मिली थी कि बदमाशों का दल कुम्हरार उपरि सेतु के समीप लूटपाट की मंशा से एकत्रित है. सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र सायली धूरत सबला राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. नगर पुलिस अधीक्षक सायली धूरत सबला राम ने बताया कि टीम को देखते ही बदमाश भागने लगे, लेकिन टीम ने खदेड़ पांच लोगों को पकड़ा.
पकड़े गये बदमाशों में धनरुआ निवासी व वर्तमान में पीरबहोर थाना के भीखना पहाड़ी में रहनेवाले मनु कुमार, नालंदा के इस्लामपुर निवासी डिंपल कुमार जो वर्तमान में कुम्हरार में रहता है, दुल्हिन बाजार निवासी दिलीप कुमार, जो ट्रांसपोर्ट नगर में रहता है. इसी प्रकार पालीगंज निवासी रवि चौधरी व मुसल्लहपुर हाट निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से पांच मोबाइल भी बरामद हुआ है. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह सुनसान जगहों पर रात्रि में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इनका कार्य क्षेत्र कदमकुआं, आलमगंज, सुल्तानगंज व पीरबहोर थाना क्षेत्र था.

Next Article

Exit mobile version