दोपहर में हटाया, शाम में फिर कब्जा जमाया

नगर निगम का लगातार दूसरे दिन भी चला अभियान पटना : शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का असर अतिक्रमणकारियों पर नहीं दिख रहा है़ चारों अंचलों में बनी टीम ने लगातार दूसरे दिन चिह्नित सड़कों पर अभियान चला कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया, लेकिन दोपहर में हटाया गया अतिक्रमण शाम होते-होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:47 AM
नगर निगम का लगातार दूसरे दिन भी चला अभियान
पटना : शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का असर अतिक्रमणकारियों पर नहीं दिख रहा है़ चारों अंचलों में बनी टीम ने लगातार दूसरे दिन चिह्नित सड़कों पर अभियान चला कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया, लेकिन दोपहर में हटाया गया अतिक्रमण शाम होते-होते फिर उसी स्थिति में पहुंच गया़ अतिक्रमणकारी शाम होते-होते उस स्थल पर फिर से कब्जा जमा लिया़
यह स्थिति बोरिंग रोड व कंकड़बाग सहित कई प्रमुख सड़कों पर देखी गयी़ अभियान की टीम ने कई अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया, जबकि लोगों से 41 हजार राशि वसूली गयी
टीम देखते ही अफरा-तफरी: मंगलवार को नूतन राजधानी अंचल के बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, बांकीपुर अंचल के पीरमुहानी से प्रेमचंद रंगशाला व कंकड़बाग अंचल के कॉलोनी मोड़ से ऑटाे स्टैंड तक अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गयी़ इन सड़कों पर जैसे ही निगम की टीम पहुंची, तो अतिक्रमणकारी इधर-उधर भागने लगे़
बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित मांस-मछली-मुर्गा दुकान के साथ-साथ सब्जी दुकानदारों को हटाया़ वहीं, आइडिया ऑफिस के सामने स्थित पार्किंग और पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप ठेला-खोमचा दुकानदार भागने लगे़ उधर कंकड़बाग में मंगलवार को शांतिपूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला और अतिक्रमणकारियों को हटाया गया़
दो से तीन घंटे तक चला अभियान: सोमवार को भारी विरोध को देखते हुए मंगलवार को कंकड़बाग अंचल में भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, जिससे अभियान के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ़ नूतन राजधानी अंचल की टीम को सबसे ज्यादा मशक्कत बोरिंग रोड चौराहा स्थित मार्केट से अवैध दुकान हटाने में करना पड़ी़ मार्केट की एक-एक दुकान को हटाया गया और सामान भी जब्त करने के बाद आगे बढ़ा़ निगम की टीम बोरिंग रोड में एएन कॉलेज तक अतिक्रमणकारियों को आसानी से हटाते हुए आगे बढ़ती गयी़ बांकीपुर अंचल में प्रेमचंद रंगशाला से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया और पीरमुहानी तक आसानी से अतिक्रमणकारियों को हटा दिया गया़

Next Article

Exit mobile version