पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को आरा में बिहार के लिए विशेष पैकेज का एलान किये जाने को लेकर सूबे में सियासत गरमा गयी है. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर दिये गये प्रतिक्रियाओं पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को भाजपा ने महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष को पीएम मोदी की ओर से दिया गया महा पैकेज नहींपच रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार को दिये गये विशेष पैकेज की चौकीदारी चुनाव पूरा होने तक करनी होगी और इसका उपयोग चुनाव के बाद नयी सरकार के गठन के साथ किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महा पैकेज से बिहार का विकास होगा. लेकिन इसकी रखवाली बिहार के युवाओं को विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक करनी होगी. नीतीश व लालू के शासनकाल में इसका सही उपयोग नहीं हो पायेगा और चुनाव तक इसकी चौकीदारी करनी होगी, ताकि कोई इसमें सेंघमारी नही हो सके. नीतीश कुमार के एक बिहारी सब पर भारी संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश-लालू-राहुल इन तीनों पर सब बिहारी भारी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंहकार एवं अहम से बिहार का विकास नही हो सका है.
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान बोली लगाकर पैकेज की घोषणा किये जाने संबंधी नीतीश कुमार के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस दौरान मैं मंच पर मौजूद था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से संवाद कर रहे थे और जनता ने उत्साह के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि नीतीश अपनी असफलताओं को बिहार से जोड़ना चाहते हैं. लेकिन अब बिहार आगे बढ़ेगा और यहां की जनता ने जदयू-राजद-कांग्रेस को सत्ता से दूर करने का मन बना लिया है.