पटना: राजधानी में बीते दिनों भाजपा नेता अविनाश कुमार की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हत्या मामले में तीनों सुपारी किलर्स अब कानून की गिरफ्त में आ गये है. पटना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा को बुधवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया. जबकि शेष दो अंजुम व अलाउद्दीन ने पटना कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
पटना के एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश जेल के बाहर रची गयी, लेकिन इसकी सुपारी जेल में बंद एक अपराधी को दी गयी. एसएसपी ने बताया कि उस अपराधी ने अपने गुर्गों अंजुम, अलाउद्दीन व राजू के माध्यम से हत्याकांड को अंजाम दिलाया. बीते छह अगस्त की सुबह इस वारदात का अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस ने हत्यारों का पता लगाया.