एक सितंबर से दो ट्रेनों की जगह बदलेगी
पटना : दानापुर मंडल के दो ट्रेनों के खुलने वाले स्थान में परिवर्तन किया गया है़ दानापुर स्टेशन से खुलने वाली जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और पटना जंकशन से खुलने वाली पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के स्थान में परिवर्तन किया गया है़ एक सितंबर से जयनगर इंटरसिटी दानापुर स्टेशन के बदले राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना-सिंदराबाद एक्सप्रेस जंकशन के […]
पटना : दानापुर मंडल के दो ट्रेनों के खुलने वाले स्थान में परिवर्तन किया गया है़ दानापुर स्टेशन से खुलने वाली जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और पटना जंकशन से खुलने वाली पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के स्थान में परिवर्तन किया गया है़
एक सितंबर से जयनगर इंटरसिटी दानापुर स्टेशन के बदले राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना-सिंदराबाद एक्सप्रेस जंकशन के बदले दानापुर स्टेशन से खुलेगी़ रेल अधिकारियों के मुताबिक पटना जंकशन पर ट्रेनों का लोड कम करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है़ दानापुर मंडल से खुलने वाली छह ट्रेनों के स्थान में परिवर्तन करना है़, लेकिन तारीख व समय आना बाकी है़