14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने मांगा भाजपा व जदयू नेताओं से इस्तीफा

पटना़ कोबरा पोस्ट के खुलासे के बाद माकपा ने अपना अभियान और तेज कर दिया है. माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बुधवार को भाजपा और जदयू नेताओं से इस्तीफे की मांग की है. माकपा सचिव ने कहा है कि कोबरा-पोस्ट द्वारा प्रसारित वीडियो में जिन भाजपा और जदयू नेताओं के नाम लिये गये […]

पटना़ कोबरा पोस्ट के खुलासे के बाद माकपा ने अपना अभियान और तेज कर दिया है. माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बुधवार को भाजपा और जदयू नेताओं से इस्तीफे की मांग की है. माकपा सचिव ने कहा है कि कोबरा-पोस्ट द्वारा प्रसारित वीडियो में जिन भाजपा और जदयू नेताओं के नाम लिये गये हैं, वे तमाम लोग सार्वजनिक पद से तत्काल इस्तीफा दें.
उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की है. उन्होंने उच्च न्यायालय से भी नये तथ्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेने और अपने स्तर पर हत्या कांडों की जांच कराने का अनुरोध किया है.
उन्होंने अमीर दास आयोग को पुनर्बहाल करने की मांग बिहार सरकार से की है. माकपा सचिव ने कहा है कि कोबरा पोस्ट ने उन तथ्यों को पूरी तरह उजागर कर दिया है, जिसे माकपा सहित अन्य वाम दल लगातार उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कोबरा पोस्ट के सनसनीखेज वीडियो में 1994 से ले कर 2000 तक दलितों, शोषितों और पीड़ित तबकों के दर्जनों नर संहारों में शामिल हत्यारों ने जिस तरह खुल कर खुल कर हत्या करने और सामंती -पूंजीवादी दलों के नेताओं द्वारा संरक्षण देने की बात स्वीकार की गयी है, वह भाजपा सहित अन्य पूंजीवादी दलों के चरित्र को बेनकाब करता है.
नरसंहारों की जांच के लिए गठित अमीर दास आयोग को भंग करना तथा नरसंहारों के लिए दोषी हत्यारों के खिलाफ जांच में ढ़िलाई ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में सूबे के गरीब, शोषित और पीड़ित के हत्यारों के संरक्षकों को सबक सिखायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें