12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश को ‘आप’ का साथ, केजरीवाल बोले, जल्द आऊंगा बिहार

अंजनी कुमार सिंह नयी दिल्ली ;बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर एक साथ नजर आये. बिहार सम्मान समारोह में दोनों ने एक दूसरे का सहयोग करने के साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों को जम कर कोसा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी […]

अंजनी कुमार सिंह
नयी दिल्ली ;बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर एक साथ नजर आये. बिहार सम्मान समारोह में दोनों ने एक दूसरे का सहयोग करने के साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों को जम कर कोसा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व बहुमत दिलाने में बिहािरयों के योगदान की सराहना करते हुए नीतीश कुमार ने कहा जो दिल्ली का मूड है, वही देश का मूड है.
दिल्ली का मूड देश ने देखा अब बिहार का मूड देिखए. वहीं, केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री के आने का आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि नीतीश जी, मुझे जब भी बुलायेंगे, मैं बिहार जाऊंगा. उन्होंने कहा कि एक साल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश का भरोसा टूटने लगा है. भाजपा जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रही है, बिहार में भी उसका हाल दिल्ली जैसा ही होगा.
बिहार सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली सरकार के मैथिली-भोजपुरी अकादमी कला संस्कृति एवं भाषा विभाग ने आयोजित किया था. समारोह में कला, संस्कृति, चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में योगदान करनेवाले बिहारियों को सम्मानित करने के साथ ही पूर्वांचल से ताल्लुक रखनेवाले दिल्ली के विधायकों को भी सम्मानित किया गया.
नीतीश कुमार ने बिहार की परंपरा और गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने आर्यभट, बुद्ध, महावीर, सम्राट अशोक, गुरु गोविंद सिंह, जेपी, नालंदा, वैशाली, चंपारण सत्याग्रह आदि को याद करते हुए पीएम को याद दिलाया कि बिहार के डीएनए में कोई दोष नहीं है. यदि उन्हें लगता है तो डीएनए की जांच के लिए जो सैंपल भेजे जा रहे हैं, उनकी जांच करा कर पता करें. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिये जाने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि इसका कोई भी बजटीय प्रावधान नहीं किया गया है, पुरानी योजनाओं को सम्मिलित कर सवा लाख करोड़ का पैकेज बनाया गया है.
उन्होंने भाजपा द्वारा चुनाव पूर्व और चूनाव बाद के वादे को भी विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री ने मार्च, 2013 के उस अधिकार रैली की भी चर्चा की, जिसमें पूरा रामलीला मैदान खचाखच भरा था. मुख्यमंत्री ने तब कही गयी बातों का जिक्र आज भी किया और कहा कि यह सच है कि यदि बिहार के लोग यह तय कर लेंगे कि एक दिन काम नहीं करेंगे तो पूरी दिल्ली ठप्प हो जायेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी मंच से जिस तरह से प्रधानमंत्री बिहार की बोली लगा रहे थे, वह किसी भी तरह से उचित नहीं था. पीएम जिन-जिन बातों का जिक्र कर रहे हैं, उसके बाद भी वे जदयू के साथ 2010 में चुनाव लड़े.
तब उन्हें यह बात याद नहीं आयी थी और आज याद आ रही है. उन्होंने बिहार में हुए कामों की चर्चा की. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलियां आदि के क्षेत्र में कितना काम हुआ है, इसको भी उन्होंने बताया. नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं, लेकिन हमलोगों (नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल) को काम करके दिखाना पड़ता है. सीएम की कुरसी पर बैठा ही हूं काम करने के लिए. हमें ऐसी कुरसी नहीं चाहिए , जहां मैं काम ही नहीं कर सकूं. झूठी घोषणा करने के लिए कुरसी नहीं चाहिए. उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की.
नीतीश ने दिल्ली में भ्रष्टाचार रोकने में की मदद, पीएम डाल रहे अड़ंगा : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें ईमानदार पुलिस अफसरों की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने बिहार के सीएम को फोन किया. उनके एक फोन पर जितने पुलिस अधिकारियों की जरूरत थी, उतने पुलिस अधिकारियों को बिहार सरकार ने दिल्ली सरकार की सेवा में दिया. इससे तीन महीने तक दिल्ली में भ्रष्टाचार की शिकायतें नहीं आयीं. विभागों में भ्रष्टाचार रुक गया. लेकिन, उसके बाद डेढ़ महीना पहले केंद्र सरकार ने पारा मिलिट्री फोर्स भेज कर दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा पर कब्जा कर लिया.
केजरीवाल ने उपस्थित लोगों कहा कि ‘आप लोग तय कीजिए कि एक ओर नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए दिल्ली सरकार की मदद करते हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शह पर केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा पर पारा मिलिट्री फोर्स भेज कर कब्जा करती है, दिल्ली की जनता के लिए कौन सही हैं? इसीलिए जो भी लोग यहां पर हैं, वे अपने रिश्तेदारों या घरवालों को फोन कर यह बताइए कि दिल्ली के लिए नीतीश कुमार ने क्या किया और प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने कहा कि बिहारियों का डीएनए खराब है.
यह सुन कर अच्छा नहीं लगा. इस तरह की भाषा का प्रयोग भाजपा ने दिल्ली चुनाव से पूर्व किया था और कहा था कि अरविंद केजरीवाल नक्सली है. केजरीवाल का गोत्र उपद्रवी है. बिहार के लोग आते हैं और दिल्ली को गंदा कर चले जाते हैं. इसका हस्र भाजपा ने देख लिया है. यही हाल उनका बिहार में भी होनेवाला है. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा पैकेज की घोषणा किये जाने को भी बोली लगाने की संज्ञा देते हुए कहा कि पीएम बिहार को बेचने गये थे या खरीदने. पिछले एक साल में लोगों का भरोसा टूटता जा रहा है. चुनाव पूर्व जो भी वादे किये गये थे, उन वादों को पूरा नहीं किया गया, इससे आम आदमी हतोत्साहित है. आज देश की युवा की उम्मीद टूट चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें