VIDEO : लालू ने की प्रधानमंत्री मोदी की नकल, मिमिक्री कर उड़ाया मजाक

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक बार फिर पूरे फॉर्म में नजर आने लगे है. सार्वजनिक मंच से पहली बार किसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल उतारी है. यह नेता कोई और नहीं बल्कि लालू प्रसाद ही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 3:33 PM

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक बार फिर पूरे फॉर्म में नजर आने लगे है. सार्वजनिक मंच से पहली बार किसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल उतारी है. यह नेता कोई और नहीं बल्कि लालू प्रसाद ही है. राजद सुप्रीमो ने बुधवार को पटना में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के लिये मिमिक्री का सहारा लिया. मिमिक्री में कुछ तो बात है जो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लालू ने जब मोदी की शैली में बोलने की कोशिश की तो सामने बैठी जनता के साथ खुद को भी हंसने से नहीं रोक सके. लालू ने बुधवार को पटना एक मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए आरा में बीते दिनों मोदी के संबोधन वाले अंदाज में कहा, पीएम लोगों से पूछते फिरते हैं, बिजली आई.बिजली मिली.

दरअसल प्रधानमंत्री ने आरा में बड़े ही नाटकीय अंदाज में बिहार के लिये सवा लाख करोड़ रुपये के महा पैकेज का एलान किया था. लालू ने मोदी की नकल उतारते हुए मुंह बनाया और कहा..क्या बोले थे.. भाइयों और बहनों.. भाइयों बहनों.. बिजली आई.. बिजली मिली कि नहीं.. इसके बाद लालू ने अपने गर्दन की नसों पर हाथ फेरते हु्ए कहा कि अरे.अरे मोदी जी जरा धीरे से और सही से बोलिए नहीं तो नस फट जाएगा यहां का. राजद सुप्रीमो के इस नये अंदाज पर लोगों की खूब तालियां मिली. आगे उन्होंने कहा ऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने..50 करोड़..70 करोड़..90 करोड़..कितना दें..ओओओओ.. राजद सुप्रीमो ने हमला तेज करते हुए कहा, विद्यार्थी परिषद का आदमी आगे बैठकर.. मोदी मोदी मोदी.. हम लोग नहीं समझते हैं.. गजब हाल है भाई. आप बोलते कि हम पांच करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का बात किया था, हम झूठा हैं, नहीं पूरा किया. 15-15 लाख सबको देने की बात कही थी, बैंक में नेताओं का पैसा है, इसमें मेरा नाम भी लिया गया था. आरएसएस ने कहा था कि मेरा भी पैसा है.

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने वैश्य समाज के लोगों को खबरदार करते हुए कहा कि बिहार पर कब्जा जमाने के लिए थैली शाहों ने खजाना खोल दिया है. जंगलराज पार्ट टू नहीं बल्कि मंडलराज पार्ट टू की लड़ाई छिड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज में कुछ भी नया नहीं है और जो भी घोषणाएं हुई हैं उसके लिए अगले आम बजट तक इंतजार करना होगा. लालू ने यह भी कहा कि भाजपा बिहार के रास्ते बंगाल में पांव जमाने का सपना देख रही है. बिहार को कुछ भी नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version