Loading election data...

जयराम रमेश ने कहा, नरेंद्र मोदी ”एक्शन पीएम” नहीं, ”ऑक्शन पीएम”

पटना : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा, मोदी ने जिस तरीके से बिहार के लिए 1.25 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की उससे वे ‘एक्शन पीएम’ के बजाय ‘ऑक्शन पीएम’ लगे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 8:57 PM

पटना : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा, मोदी ने जिस तरीके से बिहार के लिए 1.25 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की उससे वे ‘एक्शन पीएम’ के बजाय ‘ऑक्शन पीएम’ लगे और इस राज्य की जनता अपने आत्मसम्मान का इस तरह से मजाक उडाए जाने को बर्दाशत नहीं करेगी.

रमेश ने आज यहां आरोप लगाया कि मोदी ‘एक्शन पीएम’ के बजाय ‘ऑक्शन पीएम’ हैं. उन्होंने कोल ब्लाक और स्पेक्ट्रम की बोली लगायी. दो दिनों पूर्व उन्होंने बिहार की बोली लगाकर इस राज्य का मजाक उडाया. इस राज्य की जनता अपने आत्मसम्मान का मजाक उडाए जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी.

जयराम ने आरोप लगाया कि जिस तरीके से मोदी अपने द्वारा दिए जाने वाले विशेष पैकेज (50 हजार करोड़ रुपये, 60 हजार करोड़ रुपये, 70 हजार करोड़ रुपये या उससे अधिक) के बारे में भीड से पूछ रहे थे. उससे यही लगता है कि वे बिहार की जनता के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा घोषित विशेष पैकेज में 90 प्रतिशत योजनाएं वर्ष 2011 से 2014 के बीच की ,यानी संप्रग सरकार के समय की हैं.

जयराम ने मोदी के इस विशेष पैकेज को लोकसभा चुनाव के पूर्व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे को पूरा करने से बचने के लिए पुरानी योजनाओं की आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के पहले की गई ‘रिपैकेजिंग’ बताया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बात का डर है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूरा होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कहीं इसे भी चुनावी जुमला करार नहीं दे दें जैसा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय मोदी द्वारा कालाधन वापस लाने के बारे में किए गए वादे के संबंध में कहा था. जयराम ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी केवल सुर्खियां बटोरने के लिए पैकेज और विकास की बात कर रही है, पर हकीकत में वह आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने में लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version