19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को पटना में जुटेंगे वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट व भारतीय वन्य जीव संस्थान के विशेषज्ञ

पटना : हाथी प्रभावित क्षेत्र के प्रभावित नागरिकों के साथ वन विभाग पालतू व लोगों से टकराने वाले हाथियों के नियंत्रण व दोस्ती पर दी दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेगा. पटना के अरण्य भवन में दो 26 और 27 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशला होगी. वन प्रमंडल पदाधिकारी बीएन गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि दो […]

पटना : हाथी प्रभावित क्षेत्र के प्रभावित नागरिकों के साथ वन विभाग पालतू व लोगों से टकराने वाले हाथियों के नियंत्रण व दोस्ती पर दी दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेगा. पटना के अरण्य भवन में दो 26 और 27 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशला होगी. वन प्रमंडल पदाधिकारी बीएन गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में पहले दिन मानव-हाथी टकराव और पालतू हाथियों के प्रबंधन पर चर्चा होगी, जबकि दूसरे दिन मानव-बाघ एवं संबंधित वन्य जीवों के द्वंद्व पर चर्चा होगी.

वन विभाग इस तरह की कार्यशला का आयोजन पहली बार कर रहा है. कार्यशाला में इस समस्या पर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जायेगा. कार्यशला में बिहार के वन-पदाधिकारियों के साथ-साथ सूबे के हाथी प्रभावित ग्रामीण, किसान और वाल्मिकी व्याघ्र आरक्ष के आस-पास के इलाकों के लोग भी शामिल होंगे. कार्यशाला में केंद्र सरकार के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के पदाधिकारी, वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड, वाइल्ड लइफ ट्रस्ट, भारतीय वन्य जीव संस्थान, देहरादीन के विशेषज्ञ भी शामिल होंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें