बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार

पटना. बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रपति पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इन्हें नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगे. इन्हेंं सम्मान के रूप में चांदी का एक मेडल, 50 हजार रुपये का चेक, प्रशस्तिपत्र और शॉल दिये जायेंगे. राज्य सरकार ने 16 शिक्षकों के नाम भेजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 2:30 AM
पटना. बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रपति पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इन्हें नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगे. इन्हेंं सम्मान के रूप में चांदी का एक मेडल, 50 हजार रुपये का चेक, प्रशस्तिपत्र और शॉल दिये जायेंगे.
राज्य सरकार ने 16 शिक्षकों के नाम भेजे थे. इनमें से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने आठ शिक्षकों का चयन किया है. इस साल पुरस्कार राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. साथ ही पहली बार चांदी का मेडल भी दिया जायेगा.
चयनित शिक्षक
निर्मला शर्मा, प्राचार्या, मिडिल स्कूल, बहादुरपुर, समस्तीपुर
विनय कु पांडेय, प्रभारी प्राचार्य, सीनियर सेकेंड्री स्कूल, पूर्वी चंपारण
दशरथ साह, प्रभारी प्राचार्य, मिडिल स्कूल, जियानगंज, पूिर्णया
सत्येंद्र कु सुमन, प्रभारी प्राचार्य, मिडिल स्कूल, सिमालगाछी, पूर्णिया
श्याम लाल रविदास, प्राचार्य, मिडिल स्कूल, तेजा टोला, कटिहार
सत्यनारायण झा, प्राचार्य, पारसमणि हाइस्कूल, मधेपुरा
प्रमोद कु जायसवाल, शिक्षक, जेएलएन सैनिक हाइस्कूल, पूर्णिया
डाॅ मिथिलेश कु सिन्हा, प्रभारी प्राचार्य, प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल, हिसुआ

Next Article

Exit mobile version