एनडीए में सीटों के लिए मचा घमासान : राजीव
पटना़ जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एनडीए में सीटों के लिए घमासान और मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के लिए उठापटक मची हुई है. यह दोनों ही चीजें चुनाव होते-होते एनडीए को बिखराव की ओर ले जायेगी. सत्ता के लालच में एकजुट हुआ एनडीए महागठबंधन के आगे छिन्न-भिन्न नजर आने लगे […]
पटना़ जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एनडीए में सीटों के लिए घमासान और मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के लिए उठापटक मची हुई है. यह दोनों ही चीजें चुनाव होते-होते एनडीए को बिखराव की ओर ले जायेगी. सत्ता के लालच में एकजुट हुआ एनडीए महागठबंधन के आगे छिन्न-भिन्न नजर आने लगे हैं.