Advertisement
हाइकोर्ट के फैसले का इंतजार करें शकुनी : शिवानंद
पटना़ पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि मैं अपने ईलाज के सिलसिले में दिल्ली आया हूं. पता चला है कि मेरे मित्र और हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने आरोप लगाया है कि मेरे माध्यम से चारा घोटाला का पैसा नीतीश कुमार को दिया गया था. बहुत पहले जब चारा […]
पटना़ पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि मैं अपने ईलाज के सिलसिले में दिल्ली आया हूं. पता चला है कि मेरे मित्र और हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने आरोप लगाया है कि मेरे माध्यम से चारा घोटाला का पैसा नीतीश कुमार को दिया गया था.
बहुत पहले जब चारा घोटाले की जांच चल रही थी, किसी अभियुक्त ने ऐसा कुछ आरोप लगाया था. मैंने इस आरोप की भी जांच सीबीआइ से करने की मांग की थी. शिवानंद ने कहा, मुझे नहीं मालूम कि सीबीआइ ने क्या किया था.आज भी इसी आरोप पर रांची हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. शकुनी चौधरी को हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार करना चाहिए़ अगर बेचैनी ज्यादा हो तो हाईकोर्ट में लंबित उस मामले एक आवेदन देकर पार्टी बन जा सकते हैं. वहीं से सीबीआइ जांच का आदेश करवा दे सकते हैं. इसके लिए व्यक्तिगत रूप से मैं आभारी रहूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement