बिहारी कहलाना सम्मान नीतीश की ही देन : संजय

पटना़ जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार के बाहर बिहारी कहलाना सम्मान की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही देन है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपनी हार तो मानते हैं लेकिन उनका तरीका अलग होता है. उन्होंने कहा कि बिहार के अप्रवासी लोगो में नीतीश कुमार के प्रति जो प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 1:55 AM
पटना़ जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार के बाहर बिहारी कहलाना सम्मान की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही देन है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपनी हार तो मानते हैं लेकिन उनका तरीका अलग होता है. उन्होंने कहा कि बिहार के अप्रवासी लोगो में नीतीश कुमार के प्रति जो प्रेम है वो अद्भुत है.
बिहार के जो लोग देश के दूसरे राज्यों में रहते हैं वह तो नीतीश कुमार पर जान छिड़कते ही हैं, देश के बाहर रहने वाले भी उनमें आस्था रखते हैं. उन्होंने बिहार में जो बयार बहायी है उससे अप्रवासी बिहारी सम्मान के साथ दूसरे राज्य और देश में रहते हैं. यह नीतीश कुमार को ही श्रेय जाता है कि अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान की बात हो गयी है. भजपा अप्रवासी नेताओं और मंत्रियों के जरिये बिहार का जंग जीतना चाहती है. जिस विश्वास के साथ भाजपा अप्रवासी नेताओं को बिहार बुला रही है उनसे सबसे बडा धोखा मिलने वाला है.
श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार बिहार के साजिश कर रही है उसी का हिस्सा है कि जिस संख्या में बिहार में अप्रवासियों को आना चाहिए था वो नही आ पाये. केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही दिया , जिसकी वजह से कम संख्या में निवेशक बिहार आये. यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो बिहार में एक बडी भीड हो सकती थी. लेकिन केंद्र के सौतेलापन व्यवहार से ये मुमकिन नही हो सका.

Next Article

Exit mobile version