जान देकर मां ने अपने दोनों बच्चों को गंगा में डूबने से बचाया
पटना : दीघा थाने के पाटीपुल घाट पर शुक्रवार को गंगा नदी में डूब रहे अपने दोनों बेटे युगल (10 वर्ष) और अक्षत (8 वर्ष) को तो उसकी मां मंजूषा देवी ने बचा लिया, लेकिन इस क्रम वह खुद डूब गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और शव खाेजने का प्रयास […]
पटना : दीघा थाने के पाटीपुल घाट पर शुक्रवार को गंगा नदी में डूब रहे अपने दोनों बेटे युगल (10 वर्ष) और अक्षत (8 वर्ष) को तो उसकी मां मंजूषा देवी ने बचा लिया, लेकिन इस क्रम वह खुद डूब गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और शव खाेजने का प्रयास किया. पर, महिला का शव बरामद नहीं किया जा सका है.
कपड़ा धोने गयी थी
मंजूषा के पति संतोष कुमार मजदूरी करते हैं. पूरा परिवार पाटीपुल घाट के पास ही रहता है. मंजूषा कपड़ा धोने के लिए दोनों बेटे के साथ घाट पर गयी थी. वह कपड़ा धोने लगी व दोनों बेटे खेलने लगे़ इसी बीच अचानक उसे बेटों की चीख सुनाई पड़ी, तो उसने देखा कि दोनों गंगा में डूब रहे हैं. उसने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और किसी तरह बेटों को किनारे फेंक दिया. पर, वह खुद धारा में बह गयी.