मसौढ़ी में महिला को घर से खींच कर पीटा

मसौढ़ी . धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिल कर पड़ोस में रहनेवाले वृंद प्रसाद के घर में घुस गये और उनकी पत्नी उमिता देवी के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने उमिता की साड़ी खोलने का प्रयास किया. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 2:39 AM

मसौढ़ी . धनरूआ थाना क्षेत्र के ननौरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिल कर पड़ोस में रहनेवाले वृंद प्रसाद के घर में घुस गये और उनकी पत्नी उमिता देवी के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने उमिता की साड़ी खोलने का प्रयास किया.

यह देख उमिता के विकंलाग पति वृंद प्रसाद ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों भाइयों ने रॉड से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया. इधर, उमिता के शोर करने ग्रामीणों को जुटता देख दोनों भाई मौके से फरार हो गये. बाद में उमिता के बयान पर शंभु प्रसाद, सतीश प्रसाद और उसके पिता मुंद्रिका सिंह के खिलाफ धनरूआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version