मेयर मामले में सुनवाई 24 को
पटना. पटना नगर निगम के पूर्व मेयर अफजल इमाम के दोबारा मेयर के चुनाव लड़ने को लेकर दायर याचिका की सुनवाई अब 24 अगस्त को होगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह के खंडपीठ ने शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के […]
पटना. पटना नगर निगम के पूर्व मेयर अफजल इमाम के दोबारा मेयर के चुनाव लड़ने को लेकर दायर याचिका की सुनवाई अब 24 अगस्त को होगी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह के खंडपीठ ने शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद अगली सुनवाई की तिथि 24 अगस्त को निर्धारित कर दी.
इस दिन सुनवाई के बाद मेयर पद के लिए अफजल इमाम के दोबारा चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने संबंधी याचिका पर फैसला होगा. विनय कुमार पप्पू ने याचिका दायर कर कहा है कि एक बार अविश्वास प्रस्ताव में पराजित होने के बाद अफजल मेयर पद लिए दोबारा उम्मीदवार नहीं बन सकते. अफजल ने कोर्ट से राहत की अपील की है.