पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा के खिलाफ चल रही लड़ाई के आइकाॅन हैं. उनके बिहार चुनाव में प्रचार करने आने से महागंठबंधन को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की छवि से महागंठबंधन को चुनावी लाभ मिलेगा.
प्रदेश जदयू अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल एक धारा का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिल्ली की राजधानी में पूर्वांचल के लोग अधिक रहते हैं. वहां की आबादी में बिहारियों की बहुत संख्या है. जो उन्हें पसंद करती है़ ऐसे में वह बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने आयेंगे, तो इससे महागंठबंधन को ताकत मिलेगी.
सिंह ने कहा कि दिलली में दो तरह की जिंदगियां पलती हैं. एक कनाट प्लेस के आसपास की और दूसरी यमुना के इर्द -गिर्द की. केजरीवाल की जीत में यमुना के आप-पास वाले लोगों की अहम भूमिका रही है. दूसरी बात यह कि नीतीश कुमार और केजरीवाल की बातचीत पहले भी होती रही है. ऐसे में इसका लाभ हमें मिलेगाा.