भाजपा के ”शत्रु” ने फिर की नीतीश की तारीफ कहा, उनके फैसलों से सीख लें दूसरी पार्टियां
नयी दिल्ली/ पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुध्न सिन्हा ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. उन्होंने नीतीश कुमार के उस फैसले की तारीफ की है जिसमें उन्होंने उनको टिकट ना देने का फैसला लिया है जिस पर आपराधिक मामले दर्ज है. नीतीश के इस फैसले की […]
नयी दिल्ली/ पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुध्न सिन्हा ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. उन्होंने नीतीश कुमार के उस फैसले की तारीफ की है जिसमें उन्होंने उनको टिकट ना देने का फैसला लिया है जिस पर आपराधिक मामले दर्ज है. नीतीश के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि इस तरह के फैसले का दूसरी पार्टी भी सम्मान करेगी और आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट ना देने का फैसला लेगी.
<1/3>"Being a product of healthy politics with JP, Atalji, Nanaji Deshmukh, Advaniji as my mentors, I avidly support clean politics."
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 23, 2015
शत्रुध्न सिन्हा ने अपने विचार टि्वटर के जरिये साझा किया उन्होंने ट्वीट किया कि चुंकि मैं एक स्वच्छ राजनीति से उभरा हुआ नेता हूं जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी, नानाजी देशमुख, लालकृषण आडवाणी जैसे गुरू और मार्गदर्शक रहे हैं इसलिए मैं स्वच्छ राजनीति का समर्थक हूं. मैं हमेशा से राजनीति के आपराधिकरण और अपराधियों के राजनीति में आने का विरोध करता रहा हूं. मैं हमारे मित्र नीतीश कुमार के उस कदम का सम्मान करता हूं जिसमें उन्होंने आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट ना देने का फैसला लिया है. मुझे उम्मीद है कि दूसरी पार्टी के लोग भी इस विचार को अपनायेंगे.
<2/3>"I am always against criminalization of politics and politicization of criminals."
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 23, 2015
यह पहली बार नहीं है जब शत्रुध्न सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ की है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने नीतीश को प्रधानमंत्री पद के लायक बताया था. इतना ही नहीं बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही वह कई बार नीतीश के साथ खड़े नजर आयी. खबर तो यहां तक आयी की बिहारी बाबू यानि शत्रुध्न सिन्हा भाजपा से रिश्ता तोड़कर नीतीश के साथ जायेंगे लेकिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करकेउन्होंने इस तरह के कयासों पर विराम लगा दिया. इसके बाद खबर आयी की शत्रुध्न सिन्हा की पत्नी जदयू के टिकट से चुनाव लड़ेंगे हालांकि इसकी पुष्टि अबतक नहीं हुई है. लेकिन राजनीति पर विशेष नजर रखने वाले लोगों का मानना है कि भाजपा के शत्रु के ये बागी तेवर किसी न किसी तरफ तो इशारा कर रहे है.
<1/3>"Being a product of healthy politics with JP, Atalji, Nanaji Deshmukh, Advaniji as my mentors, I avidly support clean politics."
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 23, 2015