पहली बार एक साथ आठ विभागों की परियोजनाओं का शुभारंभ
संवाददाता,पटना राज्य में पहली बार एक साथ आठ विभाग की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण हुआ. राज्य के लिए यह ऐतिहासिक दिन रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19499.13 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण किया. इसमें पथ निर्माण विभाग, योजना व विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, नगर […]
संवाददाता,पटना
राज्य में पहली बार एक साथ आठ विभाग की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण हुआ. राज्य के लिए यह ऐतिहासिक दिन रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19499.13 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण किया. इसमें पथ निर्माण विभाग, योजना व विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास व आवास विभाग, कला संस्कृति व युवा विभाग व भवन निर्माण विभाग की परियोजना शामिल है.
पांच घंटे में पहुंचने का
लक्ष्य : राजीव रंजन सिंह
पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य तय कर काम किया जा रहा है. इसके लिए स्टेट हाइवे, मेजर डि्ट्रिरक्ट रोड को बेहतर करने के साथ पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. विभाग द्वारा 8834.44 करोड़ की योजना का उद्घाटन, शिलान्यास व कार्यारंभ हो रहा है. 13 पुल, तीन कर्पूरी छात्रावास व 13 बाढ़ आश्रय स्थल का उद्घाटन हुआ. इसके अलावा कई योजना की प्रशासनिक स्वीकृति कर टेंडर प्रोसेस पूरा हो चुका है. इसमें कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के अलावा कई पथ, पुल-पुलिया शामिल है. कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार के नहीं रहने के कारण पथ निर्माण मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के 2138. 18 करोड़ की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसमें 631 पथ व 351 पुल शामिल है.
कोसी इलाका होगा बेहतर : शाही
योजना व विकास मंत्री पी.के.शाही ने कहा कि कोसी त्रासदी के बाद वहां के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए सरकार ने विश्व बैंक से मदद लेकर काम किया.
आवासीय इलाका होगा विकसित : श्याम रजक
नगर विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सरकार आवासीय इलाका विकसित करेगी. 1054 फ्लैट बनाया जायेगा. जहां हरित पट्टी के साथ पार्किंग आदि का विकास होगा. इसके साथ अन्य योजनाओं पर कुल 626.33 करोड़ खर्च होगा. उद्योग विभाग के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में राज्य बढ़ हा है. सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा दे रही है. पटना में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुंसधान सहित गया स्थित पाषाण सामान्य सुलभ सुविधा केंद्र के भवन का जीर्णोद्धार पर 31.60 करोड़ खर्च होगा.
राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा स्थापित : दामोदर
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा कई भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. कई भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शरीक हुए स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा दानापुर नगर परिषद में स्थापित की गयी है. विभाग द्वारा 16 जगह पर एक हजार मीटरिक टन गोदाम का निर्माण कराया गया. इसके अलावा 26 जगह पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग की 28.22 करोड़ व कला संस्कृति विभाग की 39.68 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ हुआ.
जुमलेबाजी करनेवाले से मुकाबला : विजेंद्र यादव
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार को जम कर कोसा. उन्होंने कहा कि बकवासों के वसंत व जुमले के दंश से लोगों को मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग का सबसे विशालतम कार्य क्रम है. बिजली परियोजना के क्षेत्र में 5541.67 करोड़ के विभिन्न परियोजना का उद्घाटन, शिलान्यास व लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 220/132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन पुसौली सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर अधिकारियों में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त एस.के. नेगी, अरुण कुमार सिंह, अमृत लाल मीणा, विवेक सिंह, डॉ दीपक प्रसाद, त्रिपुरारि शरण, प्रत्यय अमृत, डी.एस.गंगवार, विनय कुमार, चंचल कुमार, अतीश चंद्रा सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.