15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनी से लेकर पार्किंग तक पानी-ही-पानी

संवाददाता, पटना पटना जंकशन के पार्किंग एरिया से लेकर आरएमएस कॉलोनी पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब गया है . कॉलोनी के अधिकतर घरों में पानी जमा है. निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जरा सी बारिश में ही कॉलोनी में तीन फुट पानी जमा हो गया है. जलजलाव की मुसीबत […]

संवाददाता, पटना
पटना जंकशन के पार्किंग एरिया से लेकर आरएमएस कॉलोनी पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब गया है . कॉलोनी के अधिकतर घरों में पानी जमा है. निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जरा सी बारिश में ही कॉलोनी में तीन फुट पानी जमा हो गया है. जलजलाव की मुसीबत झेल रहे इन लोगों की फरियाद सुननेवाला कोई भी नहीं है.

यह स्थिति तब है जब दानापुर मंडल के पूर्व डीआरएम एनके गुप्ता ने हैवी मोटर सहित कई व्यवस्था देने की बात कही थी. कर्मचारियों का कहना है कि बारिश से पहले नाले व नाली की सफाई नहीं होने से गंदा पानी घरों में घुस जाता है. पटना जंकशन के हनुमान मंदिर पार्किंग एरिया में जमे बारिश के पानी से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है़ स्थिति यह है कि यात्री मंदिर के पार्किंग को छोड़ करिबगहिया आदि जगहों पर अपना वाहन पार्क कर रहे है़ निकासी की सुविधा नहीं होने के चलते वहां पानी जमा हो गया है़ पार्किंग स्टाफ का कहना है कि रेलवे के जिम्वेदार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ़ राजधानी में अधिकांश जगहों से बारिश का पानी निकल गया है.
िवरोध में 28 काे प्रदर्शन: पटना जंकशन के आरएमएस व न्यू रेलवे कॉलोनी में जलजमाव व जर्जर आवास को लेकर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पटना शाखा के महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं व जर्जर कॉलोनी की बदहाली को लेकर 28 अगस्त को पटना जंकशन पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा . साथ ही रेलवे के डीआरएम व पूर्व मध्य रेलवे के जीएम का घेराव किया जायेगा . एके शर्मा ने कहा कि हर साल कॉलोनी में बारिश का पानी भर जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें