प्याज के आंसू रोयेगी भाजपा : डॉ अजय आलोक

पटना़ जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने संकट के लिए भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्याज की किल्लत भाजपा ने जानबूझ कर करायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर महाराष्ट्र की भाजपा सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि नासिक मंडी से जानबूझ कर महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 6:04 AM
पटना़ जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने संकट के लिए भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्याज की किल्लत भाजपा ने जानबूझ कर करायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर महाराष्ट्र की भाजपा सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि नासिक मंडी से जानबूझ कर महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बिहार के लिए प्याज के ट्रकों के आवागमन को रोक दी गयी है.
पिछले छह दिनों से बिहार में प्याज आना बंद है. इसके कारण प्याजों की कीमत सावन के महीने में 70 से 80 रुपये पहुंच गयी है. यह कीमत सावन के बाद 100 से 120 तक हो जायेगी. डॉ आलोक ने कहा कि कालाबाजारियों से मिल कर यह केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की सुनियोजित साजिश है. इससे होनेवाली आय को आगामी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जायेगा. देश में एक ओर प्याज की कीमत 70, 80 रुपये और दाल 160 रुपये तक हो जाये और दूसरी ओर देश के कृषि मंत्री और खाद्य मंत्री कीमतों को स्थिर करने की जगह बिहार में घूम-घूम कर मीटिंग कर रहे हैं.
इससे साफ जाहिर होता है ये सुनियोजित साजिश है. इसमें प्रधानमंत्री समेत कृषि, खाद्य मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. इसी प्याज ने 1998 में दिल्ली की सत्ता से उन्हें बेदखल किया तो आज तक दिल्ली में वापसी नहीं हो सकी. यही प्याज अब बिहार में भी इन्हें ऐसे ही आंसू रूलायेगा.

Next Article

Exit mobile version