पटना : केंद्रीय संचार एवं सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को सूबे के कई महानुभावों के नाम पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा विद्यापति, कुंवर सिंह, सच्चिदानंद सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर, कैलाशपति मिश्रा, दशरथ मांझी के नाम पर भी डाक टिकट जारी होगा.
विद्यापति भवन में आयोजित समारोह में संचार मंत्री ने बिना नाम लिये कहा कि महात्मा गांधी व बाबा आंबेडकर के बाद एक खास परिवार का डाक टिकट पर कब्जा रहा है. लेकिन, अब विभाग से कहा गया है कि देश के 25 महापुरुषों के नाम पर जारी डाक टिकट जारी करे. यह टिकट नियमित रूप से डाकघरों में उपलब्ध रहेगा. केंद्रीय संचार मंत्री ने कवि विद्यापति, स्वतंत्रा संग्राम के सेनानी बाबू कुंवर सिंह, बिहार प्रांत की स्थापना की परिकल्पना देने वाले सच्चिदानंद सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्रा और माउंटेन मैन दशरथ मांझी के नाम पर टिकट जारी करने की घोषणा की.