लालू ने साधा मोदी पर निशाना कहा, न आया काला धन ना हुई महंगाई कम

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को अपने फेसबुक पर लिखा है कि कहां गया वो दंभ, जिससे तुम भरते थे दम. न आया काला धन ना हुई महंगाई कम. धन पशुओं की अंधभक्ति में लीन मोदी सरकार इस देश के गरीब-गुरबे एवं किसान को लूट रही है. पहले से बेहाल गरीब,मजदुर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 6:12 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को अपने फेसबुक पर लिखा है कि कहां गया वो दंभ, जिससे तुम भरते थे दम. न आया काला धन ना हुई महंगाई कम. धन पशुओं की अंधभक्ति में लीन मोदी सरकार इस देश के गरीब-गुरबे एवं किसान को लूट रही है. पहले से बेहाल गरीब,मजदुर एवं किसान को इन्होने पूरी तरह तबाह कर दिया है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ऐसे बड़े फैसले ले रही है जिससे इस देश के उपेक्षित एवं उत्पीड़ित वर्ग और हाशिए पर चले जाएं. सरकार महंगाई को कम करने की बजाय कॉर्पोरेट के मुनाफे के लिए इसे बढ़ा रही है. मोदी सरकार ने विगत एक साल में लोगों को ठगने और छलने के अलावा कुछ नहीं किया.

अमीरों संग सेमिनारों में लुभावनी एवं कोरी हवा हवाई बातें करके प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी छवि चमकाने की जुगत में रहते है. वो जो बोलते है वो सिर्फ जुबानी खर्च है जो जमीनी स्तर पर मूर्त नहीं हो पाता. इरादों व वादों के प्रति ईमानदारी सिर्फ वाणी में ही नहीं, कर्म में दिखनी चाहिए. चतुराई के आधार पर सावर्जनिक मंचों से की जा रही भाषणबाजी और उनके पीछे छिपे मंतव्यों को लोग समझते हैं. इसलिए प्रधानमंत्री के कामों में सादगी और ईमानदारी नहीं बल्कि सिर्फ चपलता और चतुराई दिखाई देती है. चतुराई के आधार पर लोगों को गुमराह करने की आपकी भाषणबाजी का समय अब जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version