सिविल सर्जन-डायरेक्टर इन चीफ समेत डेढ़ सौ डॉक्टरों का तबादला

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की देर शाम लगभग डेढ़ सौ डॉक्टरों का तबादला किया है. समस्तीपुर के सीएस डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह को पटना सिविल सर्जन और डायरेक्टर इन चीफ डॉ आजाद हिंद प्रसाद को बनाया गया है. दूसरी ओर पटना सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा को आरडीडी पटना बनाया गया है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 6:44 AM
पटना. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की देर शाम लगभग डेढ़ सौ डॉक्टरों का तबादला किया है. समस्तीपुर के सीएस डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह को पटना सिविल सर्जन और डायरेक्टर इन चीफ डॉ आजाद हिंद प्रसाद को बनाया गया है. दूसरी ओर पटना सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा को आरडीडी पटना बनाया गया है.
साथ ही डायरेक्टर इन चीफ डॉ एस एन दिवाकर, डॉ कविंदर प्रसाद एवं डॉ शशि रानी का भी नाम है.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर सभी डॉक्टरोंका तबादला किया गया है. तबादले में 34 सिविल सर्जन, 36 एसीएमओ , चार डायरेक्टर इन चीफ व नौ आरडीडी हैं.
इनका हुआ तबादला
क्षेत्रीय अपर निदेशक : डॉ विनय कुमार यादव , डॉ विजय कुमार सिन्हा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ के के मिश्रा, डॉ विमल कांत ठाकुर, डॉ शशि भूषण प्रसाद शर्मा, डॉ ओम प्रकाश प्रसाद, डॉ जगदीश सिंह, डॉ महेश प्रसाद.
निदेशक , स्वास्थ्य सेवाएं : डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ उमा शंकर पाठक, डॉ विभेष प्रसाद सिंह, डॉ चंद्र मोहन झा, डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ शोभा सिन्हा, डॉ राजधारी रंजन.

Next Article

Exit mobile version