होटल में ठहरी युवती, स्वीपर ने बनाया वीडियो
पटना : हजारीबाग से पटना ट्रैनिंग के लिए आयी युवती का होटल के कमरे में वीडियो फुटेज बनाया गया है. होटल का स्वीपर शत्रुघ्न मलिक (18) बाथरूम साफ करने के बहाने युवती के कमरे में घुसा और चुपके से फुटेज बनाया. उसने तसवीर भी खींची. इस बीच बेड पर सो रही युवती को आभास हुआ, […]
पटना : हजारीबाग से पटना ट्रैनिंग के लिए आयी युवती का होटल के कमरे में वीडियो फुटेज बनाया गया है. होटल का स्वीपर शत्रुघ्न मलिक (18) बाथरूम साफ करने के बहाने युवती के कमरे में घुसा और चुपके से फुटेज बनाया. उसने तसवीर भी खींची. इस बीच बेड पर सो रही युवती को आभास हुआ, तो वह चौंक कर उठी. उसने स्वीपर के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया.
जब वह मोबाइल गैलरी में जाकर फोटो और फुटेज देखी, तो वह रोने लगी. गांधी मैदान पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल सोमवार को एक बीमा कंपनी की 17 सदस्यीय टीम झारखंड से पटना आयी थी. इसमें छह लड़कियां भी थीं. यहां उच्च पदाधिकारियों द्वारा ट्रैनिंग दी जानी थी. ट्रैनिंग का कार्यक्रम होटल लेविस में था. दोपहर में ट्रैनिंग के बाद सभी लोग अपने कमरे में चले गये. इस बीच एक युवती अपने कमरे में घरेलू कपड़े पहने बेड पर सोयी थी. इस बीच स्वीपर शत्रुघ्न बाथरूम साफ करने के बहाने कमरे में घुस गया. इसके बाद उसने युवती की पहले फोटो खींची और फिर फुटेज बना लिया.
युवती को शक हुआ, तो चेक किया मोबाइल :
युवती को शक हुआ तो उसने स्वीपर के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. उसे जब चेक किया, तो उसमें फोटो देख कर दंग रही गयी. लोगों ने होटल मैनेजर से शिकायत की और स्वीपर को पुलिस को सौंपने के लिए कहा. इस पर उसने आनाकानी की, लेकिन हंगामा बढ़ने पर स्वीपर को पुलिस को सौंप दिया. युवती ने उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. स्वीपर मिर्जापुर, मधुबनी का रहने वाला है.