रजिस्ट्रेशन से पहले फॉर्म जरूर चेक करें

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन को लेकर छात्रों को दिया निर्देश पटना : मैट्रिक या इंटर का रिजल्ट पेंडिंग न हो, नाम करेक्शन के लिए बार-बार बिहार बोर्ड का चक्कर न लगाना पड़े, रजिस्ट्रेशन नंबर में किसी तरह की गलती न हो जाये, अगर इन चीजों से स्टूडेंट्स बचना चाहते हैं, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 6:47 AM
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन को लेकर छात्रों को दिया निर्देश
पटना : मैट्रिक या इंटर का रिजल्ट पेंडिंग न हो, नाम करेक्शन के लिए बार-बार बिहार बोर्ड का चक्कर न लगाना पड़े, रजिस्ट्रेशन नंबर में किसी तरह की गलती न हो जाये, अगर इन चीजों से स्टूडेंट्स बचना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने के बाद खुद एक बार चेक कर लें.
इंटर व मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्र किसी तरह की गलती न करे, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी किया है. समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन को लेकर एक मार्गदर्शिका जारी की जायेगी. यह मार्गदर्शिका हर स्कूल को डीइओ कार्यालय से ओएमआर फाॅर्म के साथ मिलेगा. समिति ने तमाम स्कूलों के प्रधानाचार्य से कहा है कि इस मार्गदर्शिका को छात्र अच्छी तरह से पढ़ ले, इसके बाद ही उनसे रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भराएं.
तो होगी परेशानी
रजिस्ट्रेशन में गलती होने पर इसका खामियाजा आगे कई चीजों में छात्रों को भुगतना पड़ सकता है. रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में छात्र जो जानकारी देते हैं, उसी के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होता है. इसी आधार पर मैट्रिक व इंटर का परीक्षा फाॅर्म भी भरते हैं और एडमिट कार्ड जारी होता है. ऐसे में अगर रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में गलत जानकारी होगी, तो फाॅर्म भरने में मुश्किल होगी. रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में दी गयी सारी जानकारी समिति के पास रिकाॅर्ड में रहती है. आगे किसी भी तरह की जानकारी छात्र को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ मिलान करने पर ही मिलता है.

Next Article

Exit mobile version