जीतन राम मांझी बडी भूमिका में : छोडी विधायकी, बने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी मंगलवार को हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. राजधानी स्थित होटल अशोका में आयोजित पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में पार्टी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया. वहीं जीतनराम मांझी ने आज विधायक पद […]
पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी मंगलवार को हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. राजधानी स्थित होटल अशोका में आयोजित पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में पार्टी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया. वहीं जीतनराम मांझी ने आज विधायक पद से अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है. गौर हो कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही मांझी ने हम पार्टी की स्थापना की थी. बीते दिनों चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को टेलीफोन चुनाव चिह्न् के तौर पर आवंटित किया था.
विधानसभा चुनाव से पूर्व जीतनराम मांझी को पार्टी की कमान सौंपे जाने के साथ पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई. इससे पहले जीतनराम मांझी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी सदस्यता का इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही मांझी ने जदयू की सदस्यता से भी अपना इस्तीफा दे दिया. गौर हो कि जीतनराम मांझी ने एनडीए के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. हालांकि अभी तक सीट बंटवारें को लेकर भाजपा की ओर से कोई निर्णय नही लिया गया है.