लालू बोले, मुझे बना दो पीएम, मेरे पास हैं पाक के परमाणु बम का जवाब

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की वार्ता टूटने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी से देश नहीं चलने वाला है. ये सरकार अमेरिका का समर्थन करने वाली व्यापारियों की सरकार है. पाकिस्तान के परमाणु बम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 4:06 PM

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की वार्ता टूटने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी से देश नहीं चलने वाला है. ये सरकार अमेरिका का समर्थन करने वाली व्यापारियों की सरकार है. पाकिस्तान के परमाणु बम के हमले वाले सवाल पर लालू ने अपने अनोखे अंदाज में सोमवार को कहा कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहिए, वे पाकिस्तान के परमाणु बम का मुकाबला लालू बम से ही करेंगे. बीते दिनों पीएम मोदी की ओर से बिहार के लिए विशेष पैकेज के एलान के बाद भी नरेंद्र मोदी के अंदाज में मिमिक्री करने के बाद राजद सुप्रीमो का वीडियो बेहद लोकप्रिय हुआ था.

वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही लालू यादव ने महंगाई को लेकर भाजपा पर जमकर प्रहार किया. लालू ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्याज से लेकर दाल चावल का दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहा है. कांग्रेस की सरकार के राज में जब महंगाई बढ़ती थी तो भाजपा के नेता तीखी प्रतिक्रियाएं देते थे, लेकिन अब महंगाई को बढ़ते ही सवालों से बचने लगे हैं.

प्याज की कीमतों में लगातार इजाफे पर लालू ने कहा कि प्याज, टमाटर, लहसून के दाम में बेहताशा वृद्धि हुई है. इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में गरीबों में हाहाकार मचा है और अब इस सरकार को उखाड़ फेखना है. वहीं, रामविलास पासवान की सीएम दावेदारी पर लालू ने चुटकी लेते हुए कहा कि पासवान सीएम बन जाए तो हमारी शुभकामना है.

Next Article

Exit mobile version