पटना : बिहार सरकार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गत 21 अगस्त की देर रात पटना राजकीय अतिथि शाला में लिफ्ट के फंस जाने की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है. गृह विभाग द्वारा आज जारी एक आदेश में अमित शाह के लिफ्ट के फंस जाने की घटना की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय जांच समिति लिफ्ट के फंसने के कारणों की जांच करेगी और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक उपायों के संबंध में भी सुझाव देगी. समिति अपना प्रतिवेदन एक महीने के अंदर राज्य सरकार को देगी.
यह उच्चस्तरीय समिति मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधानसचिव शिशिर सिन्हा की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है जिसके अन्य सदस्यों में भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव डा दीपक प्रसाद, उर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत तथा अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार शामिल हैं.