पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा़ प्रेम कुमार ने जदयू पर आरोप लगाया कि पहले अपने घर को देखें फिर दूसरे के घरों में झांके. महागठबंधन में खुल कर विरोध चल रहा हैं. जदयू के अंदर तो पहले से ही विरोध के स्वर खुल कर सामने आ रहा है.
डा़. कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि भाजपा के बढ़ते जनाधार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के तीन-तीन परिवर्तन रैली में आपार जनसमर्थन से घबड़ा गये हैं. नीतीश कुमार के साथ- साथ लालू यादव और कांग्रेस के नेताओें की घबराहट अब साफ दिखयी देने गली हैं, जिस कारण महागठबंधन के लोग घबराहट में अनाप-शनाफ बोल रहें हैं. लेकिन इस बार राज्य की जनता नीतीश कुमार की सत्ता परिवर्तन करने का निर्णय ले चुकी है.