जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति हों बरखास्त : पप्पू
पटना़ जन अधिकार मोरचा के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मिलकर छपरा विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता को बरखास्त करने की मांग की है. सांसद ने परबत्ता कांड की घटना व आरटीआइ कार्यकर्ता जवाहर लाल तिवारी की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग की. […]
पटना़ जन अधिकार मोरचा के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मिलकर छपरा विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता को बरखास्त करने की मांग की है. सांसद ने परबत्ता कांड की घटना व आरटीआइ कार्यकर्ता जवाहर लाल तिवारी की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग की. उन्होंने राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा. छपरा विवि में व्याप्त अनियमितता और कुलपति की मनमानी को गंभीरता से लेने का आग्रह किया.