गंगा में डूबनेवाले चार में से दो के शव मिले
पटना. सोमवार को अलग-अलग गंगा तटों पर डूबे चार लड़कों में से दो के शव मंगलवार को बरामद कर लिये गये. एक शव गायघाट और दूसरा जर्नादन राम घाट से मिला है. एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत के बाद शव ढूंढ़ने में सफलता मिली. मंगलवार को चार सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम ने शाम करीब […]
पटना. सोमवार को अलग-अलग गंगा तटों पर डूबे चार लड़कों में से दो के शव मंगलवार को बरामद कर लिये गये. एक शव गायघाट और दूसरा जर्नादन राम घाट से मिला है. एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत के बाद शव ढूंढ़ने में सफलता मिली. मंगलवार को चार सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम ने शाम करीब पांच बजे गायघाट से संचित कुमार (30) की लाश बरामद की.
वहीं दीघा के जर्नादन राम घाट पर डूबे आकाश (14) की लाश सोमवार की रात ही मिल गयी थी. वहीं काली घाट में डूबे धीरज और एनआइटी घाट में डूबे रोशन के शव अब तक नहीं मिले हैं. दोनों के शव बुधवार को फिर तलाश किये जायेंगे.