एक सितंबर तक सभी डीइओ को झंडा ले जाने का आदेश
पटना़ शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को 24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुख्यालय से झंडा आकर ले जाने का आदेश दिया है. 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के मौके पर सभी स्कूल में शिक्षकों को टोकन फ्लैग और कार फ्लैग लगाना होता है. इसके लिए एक निश्चित मूल्य पर […]
पटना़ शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को 24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुख्यालय से झंडा आकर ले जाने का आदेश दिया है. 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के मौके पर सभी स्कूल में शिक्षकों को टोकन फ्लैग और कार फ्लैग लगाना होता है. इसके लिए एक निश्चित मूल्य पर सभी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक संबंधित जिलों के डीईओ से झंडा खरीदते हैं.
यह सहयोग राशि राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण कोषांग में जमा करायी जाती है. ताकि किसी शिक्षक की जरूरत पड़ने पर मदद की जा सके. इस कोषांग में सहयोग राशि जमा करने के लिए प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर झंडा खरीदने का यह कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चलायाजाता है.